Begin typing your search...

Fact Check: 'किरिस' का गाना सुनेगा धूम बॉय को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वायरल हो रहे फोटो ने मचाया हल्ला, जानें दावे का सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘कृष का गाना सुनेगा?’ कहकर वायरल हुए धूम बॉय को लेकर एक चौंकाने वाला दावा तेजी से फैल रहा है. कुछ वायरल तस्वीरों में कहा जा रहा है कि इस इंटरनेट सेंसेशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद यूज़र्स के बीच अफरा-तफरी मच गई. लेकिन क्या वाकई धूम बॉय की गिरफ्तारी हुई है. अब हर कोई इस वायरल दावे की सच्चाई जानना चाहता है.

Fact Check: किरिस का गाना सुनेगा धूम बॉय को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वायरल हो रहे फोटो ने मचाया हल्ला, जानें दावे का सच
X
( Image Source:  instagram-@tng_boy_143 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Jan 2026 1:12 PM IST

इन दिनों कृष का गाना सुनेगा वायरल सेंसेशन धूम बॉय उर्फ पिंटू प्रसाद को लेकर सोशल पर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में कहा गया था कि धूम बॉय की मौत हो गई, लेकिन यह न्यूज फेक थी. इतना ही नहीं, अब सिर्फ कृष ही नहीं उनके और भी गाने लोगों के जुबान पर छा गए हैं.

इस बीच अब एक और मामला सामने आया है, जिसमें उन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. लोग पुलिस के साथ धूम की फोटो देख हैरानी में है और जानना चाहते हैं कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है.

धूम बॉय को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस फोटो में धूम बॉय को पुलिस ने अरेस्ट किया हुआ है. वह थाने में पुलिस के साथ खड़े दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, उनके हाथों में हथकड़ी भी है और चेहरा पर घबराहट साफ झलक रही है. इंटरनेट पर यह तस्वीर वायरल होते ही लोग हैरानी में पड़ गए हैं. वहीं, इस पोस्ट के कैप्शन में अब बोल ग्रिश का सुनेगा गाना? तो ले बेटा!!!आखिरकार धूम को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने गिरफ्तार कर लिया.

सोशल पर यूजर्स के कमेंट्स

इस फोटो को देख यूजर्स घबरा गए और कमेंट सेक्शन में लोगों ने तरह-तरह के सवाल पूछे. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ' सच में क्या धूम को अरेस्ट कर लिया है.' वहीं, दूसरे ने कहा ' पुरानी फोटो है.'

क्या है इस फोटो का सच?

दरअसल आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है . यह फोटो किसी ने एआई से एडिट कर बनवाई है.हालांकि, एक नजर में इस फोटो को देख सभी लोगों को लगा था कि शायद यह सच न हो.

कृष गाने के लोग हो रहे दीवाने

एक साधारण से वीडियो ने सोशल मीडिया पर ऐसा तूफान खड़ा कर दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। क्लिप में पिंटू, जिसे लोग अब प्यार से “वायरल धूम” कहने लगे हैं, पूरे भरोसे के साथ राह चलते लोगों से सवाल करता है “कृष का गाना सुनोगे?” और जवाब का इंतज़ार किए बिना अपने ही सुर में गुनगुनाने लगता है—“दिल ना दिया… ले बेटा!” लाखों यूज़र्स ने इस वीडियो को देखकर रील्स बनाई, मीम्स गढ़े और शॉर्ट वीडियो में ढाल दिया. इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब, फेसबुक और एक्स तक, हर प्लेटफॉर्म पर पिंटू का नाम ट्रेंड करने लगा.

Jharkhand Newsवायरल
अगला लेख