Begin typing your search...

बाजीगर मैं बाजीगर, ले बेटा! Krish Ka Gaana Sunega वाले Dhoom का वीडियो जमकर हो रहा वायरल, लोग बोले- बचकर रहना

‘कृष का गाना सुनेगा… दिल ना दिया, ले बेटा!’ इस लाइन से वायरल हुए जमशेदपुर के पिंटू प्रसाद उर्फ वायरल बॉय धूम ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. बिना मोबाइल, कैमरा या स्टूडियो के उसकी मासूम आवाज़ और बेफिक्र अंदाज़ लोगों के दिलों तक पहुंच गया. ‘कृष’ के बाद अब ‘बाजीगर’ गाने पर उसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मुस्कान के पीछे अनाथपन, गरीबी और संघर्ष से भरी दर्दनाक कहानी छुपी है. वायरल होने के बाद धूम को मदद जरूर मिली है, लेकिन चुनौतियां अब भी बाकी हैं.

बाजीगर मैं बाजीगर, ले बेटा! Krish Ka Gaana Sunega वाले Dhoom का वीडियो जमकर हो रहा वायरल, लोग बोले-  बचकर रहना
X
( Image Source:  instagram.com/dhoom_jh_05 )

Viral Boy Dhoom Baazigar Song Viral Video: Krish Ka Gaana Sunega , दिल न दिया, ले बेटा... आजकल सोशल मीडिया पर यह आवाज बार-बार सुनाई दे रही है. ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'कृष' का यह पुराना गाना अचानक फिर से ट्रेंड में है, लेकिन इस बार इसके पीछे न कोई बड़ा स्टार है और न ही कोई म्यूज़िक प्रमोशन, बल्कि झारखंड के जमशेदपुर का एक साधारण-सा लड़का, जिसे इंटरनेट ने प्यार से नाम दे दिया- वायरल बॉय धूम’... इस लड़के का असली नाम पिंटू प्रसाद है. एक छोटे-से वीडियो ने उसकी जिंदगी को रातों-रात बदल दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वीडियो में पिंटू उर्फ वायरल धूम पूरे आत्मविश्वास के साथ लोगों से पूछता है- “कृष का गाना सुनेगा?” और फिर अपने ही अंदाज़ में गुनगुनाता है- दिल ना दिया… ले बेटा!” उसकी मासूमियत, भोला अंदाज़ और बेफिक्र कॉन्फिडेंस ऐसा है कि देखने वाला मुस्कुराए बिना नहीं रह पाता. न मोबाइल, न कैमरा, न स्टूडियो, फिर भी पिंटू का यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि लाखों लोगों ने उस पर रील्स, मीम्स और शॉर्ट्स बना डाले. इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और एक्स- हर प्लेटफॉर्म पर पिंटू छा गया. अब पिंटू का 'बाजीगर मैं बाजीगर' गाने पर बनाया गया रील काफी वायरल हो रहा है.

'बाजीगर मैं बाजीगर' गाते धूम का वीडियो वायरल

वीडियो में जमीन पर लेटे धूम को शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' के टाइटल ट्रैक को गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, उसे 'बाजीगर मैं बाजीगर' गाना नहीं याद है, फिर भी वह अपने अंदाज में इसे गाते हुए कहता है- ले बेटा, दिल ले के दिल दिया है, सौदा... इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर dhoom_jh_05 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 5 लाख 98 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. यूजर्स ने भी जमकर कमेंट किए हैं.

यूजर बोले- धूम ने बहुत दारू पिया है, भाई लोगों बचकर रहना

एक यूजर ने कहा- धूम ने बहुत दारू पिया है. भाई लोगों बचकर रहना. किसी के भी घर जादू बनकर धूम आ सकता है. दूसरे यूजर ने कहा- सबको धूम की मदद करनी चाहिए. इनका इस्तेमाल करके फेमस होना अच्छी बात नहीं है. ईश्वर से डरो. कर्मों का हिसाब नहीं दे पाओगे.तीसरे यूजर ने कहा- धूम ने पी ली है. थोड़ा- थोड़ा मूड़ बन रहा है.

धूम की हंसी के पीछे छिपा है दर्दनाक सच

पिंटू उर्फ धूम की मुस्कान देखकर लगता है कि वह जिंदगी से बहुत खुश है, लेकिन उसकी कहानी जानकर दिल भर आता है. करीब 32 साल का पिंटू बचपन में ही अपनी मां द्वारा छोड़ दिया गया. पिता ने दूसरी शादी कर ली, लेकिन सौतेली मां ने पिंटू को अपनाने से इनकार कर दिया. कुछ समय बाद पिता का भी निधन हो गया और पिंटू पूरी तरह अकेला रह गया. सौतेली मां ने भी उससे रिश्ता तोड़ लिया. आज उसकी जिंदगी में बस चाचा-चाची हैं, जो कभी-कभी हालचाल पूछ लेते हैं, लेकिन पिंटू के पास न कोई पक्का घर है और न ही स्थायी सहारा.

कचरा बीनने से शव उठाने तक, लेकिन हौसला कायम

पिंटू ने हालात से कभी हार नहीं मानी. वह कभी कचरा बीनता है, कभी दुकानों पर छोटे-मोटे काम करता है, शादियों में बर्तन धोता है और मजदूरी करता है. कई बार उसे मरे हुए जानवरों को उठाने जैसे बेहद कठिन और संवेदनशील काम भी करने पड़े. उसके पास न संगीत की ट्रेनिंग है, न सुर-ताल की समझ, लेकिन उसकी आवाज़ में जिंदगी से लड़ने का जज्बा है. शायद यही वजह है कि लोग उससे जुड़ गए.

धूम के निधन की फैली अफवाह

हाल ही में सोशल मीडिया पर धूम के निधन की अफवाह भी फैली, जिससे फैंस दुखी हो गए. हालांकि बाद में साफ हो गया कि वह ज़िंदा है और बिल्कुल ठीक है.

वायरल होने के बाद धूम की बदली जिंदगी, लेकिन चुनौतियां बाकी

वायरल होने के बाद पिंटू की जिंदगी में कुछ सकारात्मक बदलाव जरूर आए हैं. जमशेदपुर की ‘अस्तित्व फाउंडेशन’ नाम की एक रिहैबिलिटेशन संस्था ने उसकी मदद का हाथ बढ़ाया. वहां उसे इलाज, देखभाल और नई स्किल्स सिखाई जा रही हैं. कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और आम लोग भी उसकी मदद के लिए आगे आए हैं. उसका पहनावा बदला है, लुक में सुधार आया है और अब वह पहले से बेहतर दिखता है.

हालांकि, चुनौतियां अब भी खत्म नहीं हुई हैं. कुछ लोग उसे सिर्फ कंटेंट बनाने के लिए परेशान करते हैं, जो एक नई चिंता बनकर सामने आई है.

Viral VideoJharkhand Newsवायरल
अगला लेख