Krish Ka Gana Sunega... इन दिनों सोशल मीडिया में 'धूम' मचाने वाला ये Viral लड़का कौन? देखिए Treading Video
सोशल मीडिया पर इन दिनों “Krish Ka Gana Sunega” डायलॉग के साथ एक लड़का जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसे लोग प्यार से ‘धूम’ कह रहे हैं. झारखंड के जमशेदपुर का बताया जा रहा यह बच्चा अपने आत्मविश्वास भरे अंदाज और दर्द भरी आवाज से लोगों का दिल जीत रहा है. कभी कचरा बीनकर गुजारा करने वाला यह लड़का आज रील्स, मीम्स और शॉर्ट्स का चेहरा बन चुका है. उसकी सादगी और संघर्ष की कहानी ने उसे इंटरनेट की नई सनसनी बना दिया है.
सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसे यूं कहें तो साल 2025 का सबसे बड़ा ट्रेंड कहना गलत नहीं होगा. हर प्लेटफॉर्म पर यही आवाज गूंज रही है- ' Krish Ka Gana Sunega?. इस डायलॉग के साथ एक लड़के का आत्मविश्वास भरा अंदाज इंटरनेट पर आग लगा रहा है.
वीडियो में जैसे ही यह लड़का पूरे कॉन्फिडेंस के साथ गुनगुनाता है- “दिल न दिया, दिल न लिया…”, वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स तारीफों के पुल बांधने लगते हैं. यही वजह है कि यह वीडियो इस हफ्ते ट्रेंडिंग की टॉप लिस्ट में बना हुआ है और यह लड़का रातों-रात इंटरनेट की नई सनसनी बन चुका है.
‘कृष का गाना सुनेगा’ बना 2025 का वायरल मंत्र
इस वायरल वीडियो की सबसे बड़ी वजह है लड़के का वही डायलॉग- “Krish ka gana sunega Krish ka”. इसके बाद वह जिस अंदाज में गाता है-“दिल न दिया, दिल न लिया, दिल न दिया, दिल न लिया तो, तो बोलो न बोलो न ये क्या किया… प्यार न किया तो क्या किया?” वह लोगों को सीधे दिल से जोड़ देता है. यही लाइनें आज हजारों रील्स, मीम्स और शॉर्ट वीडियोज़ की जान बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस पूरे हफ्ते ट्रेंडिंग में टॉप पर बना हुआ है.
सोशल मीडिया ने दिया नाम- ‘धूम’
सोशल मीडिया यूजर्स इस बच्चे को प्यार से ‘धूम’ कहकर बुला रहे हैं. वीडियो को “Krish ka Sunega Gana” नाम से धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. कई यूजर्स इसे ‘धूम मचाले’ वाले अंदाज से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे 2025 का सबसे रियल वायरल मोमेंट बता रहे हैं.
झारखंड के जमशेदपुर से निकला इंटरनेट स्टार
वायरल वीडियो के मुताबिक, यह बच्चा झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वह कभी गुजारा करने के लिए कचरा बीनता था, लेकिन आज वही बच्चा सोशल मीडिया पर लाखों लोगों की धड़कन बन चुका है. उसकी सादगी, आत्मविश्वास और आवाज़ में छुपा दर्द लोगों को भावुक कर रहा है. यही वजह है कि लोग न सिर्फ उसके वीडियो शेयर कर रहे हैं, बल्कि उसके भविष्य के लिए दुआएं भी कर रहे हैं.
डायलॉग्स ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल
इस वायरल बच्चे की पहचान सिर्फ गाने से नहीं, बल्कि उसके डायलॉग्स से भी बनी है. सबसे चर्चित लाइन है- “कृष का गाना सुनेगा”. इसके अलावा वह कहता है- “हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था”, और फिर अपने ही स्टाइल में बोलता है- “धूम मचाले, धमाचे धूम”.
इन डायलॉग्स ने सोशल मीडिया पर ऐसा बवाल मचाया है कि हर दूसरा क्रिएटर इन्हें अपनी रील्स और मीम्स में इस्तेमाल कर रहा है. वायरल वीडियो में यह बच्चा अपनी जिंदगी की दर्दनाक सच्चाई भी बयां करता है. वह कहता है- “मां अब इस दुनिया में नहीं है”. उसके मुताबिक, पिता ने दूसरी शादी कर ली और सौतेली मां उसे खाना तक नहीं देती. बच्चा बताता है- “पैसे लाओगे तभी खाना मिलेगा”.
इतना ही नहीं, वह यह भी कहता है कि चाचा-चाची ने उसे मारकर घर से भगा दिया. उसकी यह कहानी सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो रहे हैं और मदद की अपील भी कर रहे हैं. सड़क पर कचरा बीनने वाला यह बच्चा आज सोशल मीडिया पर स्टार बन चुका है. उसकी आवाज़, आत्मविश्वास और सच्चाई ने साबित कर दिया है कि टैलेंट किसी हालात का मोहताज नहीं होता. अब हर कोई यही कह रहा है- “धूम नहीं रुकेगा!”





