Krish Ka Sunega Gana, दिल न दिया, ले बेटा...सोशल मीडिया पर कूड़ा बिनने वाला लड़के ने मचाई 'धूम'; देखें VIDEO
वायरल वीडियो में लड़का जब पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहता है- 'कृष का गाना सुनेगा कृष का' और फिर गुनगुनाता है 'दिल न दिया, दिल न लिया…”-तो सोशल मीडिया पर लोग तारीफों के पुल बांध देते हैं. यही वजह है कि यह वीडियो इस हफ्ते ट्रेंडिंग की टॉप लिस्ट में बना हुआ है और लड़का इंटरनेट की नई सनसनी बन चुका है.
सोशल मीडिया के दौर में कब, कौन और कैसे स्टार बन जाए- यह कहना मुश्किल है. बीते कुछ दिनों से ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तूफान मचाए हुए है, जिसमें एक मासूम सा लड़का कभी कचरा बीनता नजर आता है तो कभी दिल छू लेने वाले अंदाज में गाना गाता दिखाई देता है. उसकी आवाज़, उसके डायलॉग और उसकी कहानी ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस वायरल वीडियो में लड़का जब पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहता है- 'कृष का गाना सुनेगा कृष का' और फिर गुनगुनाता है 'दिल न दिया, दिल न लिया…”-तो सोशल मीडिया पर लोग तारीफों के पुल बांध देते हैं. यही वजह है कि यह वीडियो इस हफ्ते ट्रेंडिंग की टॉप लिस्ट में बना हुआ है और लड़का इंटरनेट की नई सनसनी बन चुका है.
वायरल वीडियो का कारण है कि लड़का कहता है कि Krish का गाना सुनेगा krish का, जिसके बाद गाने की लिरिक्स है कि, दिल न दिया, दिल न लिया, दिल न दिया, दिल न लिया तो, तो बोलो न बोलो न ये क्या किया. तो बेटा आ के दुनिया में ले बेटा...प्यार न किया तो क्या किया? इस सप्ताह इस लड़के का यह वीडियो ट्रेडिंग में Top पर बना हुआ है.
कौन है सोशल मीडिया का ‘धूम’?
सोशल मीडिया पर इस बच्चे को लोग प्यार से ‘धूम’ कहकर बुला रहे हैं. वहीं, वीडियो को “Krish ka Sunega Gana” नाम से भी खूब शेयर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह लड़का झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है और गुजारा करने के लिए कचरा बीनता था. लेकिन आज वही बच्चा सोशल मीडिया पर लाखों दिलों की धड़कन बन चुका है.
‘कृष का गाना सुनेगा’ बना पहचान
इस वायरल बच्चे की पहचान उसके डायलॉग्स से बनी है. सबसे ज्यादा चर्चित लाइन है- “कृष का गाना सुनेगा”. इसके अलावा वह कहता है— “हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था”, और फिर अपने ही अंदाज में बोलता है- “धूम मचाले, धमाचे धूम”. इन डायलॉग्स ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है और लोग रील्स, मीम्स और शॉर्ट्स में इन्हें धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं.
कचरा उठाने वाला कैसे बना इंटरनेट स्टार?
झारखंड के इस वायरल ‘धूम’ की कहानी सुनकर कोई भी चौंक सकता है. सड़क पर कचरा उठाने वाला यह बच्चा आज सोशल मीडिया पर स्टार बन गया है. उसकी सादगी, आत्मविश्वास और दर्द भरी आवाज़ लोगों को सीधे दिल से जोड़ रही है.
इमोशनल कहानी ने रुलाया सोशल मीडिया
वायरल वीडियो में लड़का अपनी जिंदगी की दर्दनाक सच्चाई भी बताता है. वह कहता है कि “मां अब इस दुनिया में नहीं है”. उसके मुताबिक, पिता ने दूसरी शादी कर ली और सौतेली मां उसे खाना तक नहीं देती. लड़का आगे बताता है कि “पैसे लाओगे तभी खाना मिलेगा”. इतना ही नहीं, वह यह भी कहता है कि चाचा-चाची ने उसे मारकर घर से भगा दिया.
सोशल मीडिया पर उठी मदद की आवाज़
लड़के की कहानी सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए हैं. कई लोग उसकी मदद की अपील कर रहे हैं तो कुछ उसे मंच और पहचान दिलाने की बात कर रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि यह बच्चा सिर्फ वायरल कंटेंट नहीं, बल्कि सिस्टम की सच्चाई का आईना है.





