Begin typing your search...

अभी Dhoom जिंदा है, Krish का गाना सुनाने वाला कहां है Viral धूम; नाले में मिली लाश वाले Viral दावे का सच क्या?

सोशल मीडिया पर वायरल Krish का गाना गाने वाले ‘वायरल धूम’ उर्फ पिंटू कुमार की मौत की खबर पूरी तरह झूठी निकली. नाले में लाश मिलने के दावे के बीच खुद धूम सामने आया और वीडियो जारी कर कहा-“अभी हम जिंदा हैं.” वायरल हुआ शव किसी और का था, लेकिन शरारत में धूम का नाम जोड़ दिया गया. धूम स्वस्थ है और सोशल मीडिया पर सक्रिय भी नजर आ रहा है.

अभी Dhoom जिंदा है, Krish का गाना सुनाने वाला कहां है Viral धूम; नाले में मिली लाश वाले Viral दावे का सच क्या?
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 3 Jan 2026 6:49 PM

सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से अफवाह उड़ रही थी कि Krish का गाना गाने वाला Viral Dhoom यानी Pintu Kumar अब इस दुनिया में नहीं हैं. हजारों लोग इस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे और उनके निधन के कई वीडियो वायरल हो रहे थे. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि ये पूरी अफवाह थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर धूम के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह साफ-सुथरा कपड़ा पहने, मुस्कुराते और सुरक्षित नजर आ रहे हैं. उन्होंने खुद कहा,

'कुछ लोगों ने तो हमें मार ही दिया जो कि गलत है, मैं अभी जिंदा हूं.'

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर dhuoomboy_2025 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में धूम के साथ दो और लड़के भी नजर आ रहे हैं और वह साफ-साफ बता रहे हैं कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. धूम के मरने की खबर जो वायरल हुई थी, वह किसी और शख्स का वीडियो था, जिसे शरारती लोगों ने धूम का नाम लेकर फैलाया. वायरल वीडियो में एक नाले की तस्वीर दिखाई गई थी और लोग इसे धूम से जोड़कर शेयर करने लगे.

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?

धूम ने अपने वीडियो में बताया कि उनके माता-पिता में से उनकी मां मृतक हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह खुद मर गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद के लाइव वीडियो और गाने साझा करना भी शुरू कर दिया है. धूम का जिंदा होने का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स के कमेंट्स, "भगवान शिव तुम्हें लंबी उम्र दे भाई, प्रभु श्रीराम की कृपा सदैव बनी रहे. एक ने लिखा कि, भाई, कसम से आज तुझे देखकर इतनी खुशी हो रही है, जिंदगी में ऐसा खुशी कभी नहीं मिली, 'अरे ये एआई है, मर चुका है ये.

धूम का अबकरियर और पॉपुलैरिटी

धूम अब सोशल मीडिया का फेमस चेहरा बन चुके हैं. वह कई अलग-अलग गाने गाते और अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़े नजर आते हैं. उनके नए वीडियो और गाने लगातार शेयर किए जा रहे हैं और फैंस उन्हें उत्साह के साथ सपोर्ट कर रहे हैं. इस पूरे मामले ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों की ताकत और उनके सच को लेकर लोगों की जागरूकता दिखा दी है.

वायरल
अगला लेख