Krish Ka Nahi, 19 मिनट 34 सेकंड का गाना सुनेगा? Viral Video देख लोग बोले- Wait Wait Wait; सोशल में जमकर छाया ट्रेंड
सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ‘कृष’ का गाना 'कृष का गाना सुनेगा…' जबरदस्त ट्रेंड में है. इसी ट्रेंड से जुड़ा एक वीडियो, जिसमें 19 मिनट 34 सेकंड का गाना सुनेगा कहा गया है, तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम अकाउंट @nandinithakurji_ से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इस ट्रेंड की शुरुआत ‘वायरल धूम’ के नाम से मशहूर पिंटू प्रसाद ने की है, जो झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले हैं और अपनी अनोखी स्टाइल से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
Krish Ka Gaana Sunega...दिल न दिया...ले बेटा... आजकल आप भी जब अपने सोशल मीडिया (फेसबुक-इंस्टाग्राम आदि) अकाउंट को स्क्रॉल करते होंगे तो आपको भी यह वीडियो जरूर दिखाई दिया होगा... बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष' का यह गाना इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड में है. लोग इस पर जमकर रील बना रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है- 19 मिनट 34 सेकंड का गाना सुनेगा.
nandinithakurji_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक दिन पहले यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पूछा जा रहा है कि 19 मिनट 34 सेकंड का गाना सुनेगा... इस वीडियो को अब तक 2 लाख 88 हजार बार देखा जा चुका है. वहीं, लोगों ने इस पर जमकर कमेंट भी किया है.
यूजर्स बोले- Kalua on the top
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा- Kalua on the top. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- Wait Wait Wait Cool Cool, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा- नहीं, हमें देखना है. चौथे यूजर ने कहा- Wow. पांचवें यूजर ने लिखा- अपनी पीढ़ी कहां जा रही है, इस वीडियो ने दिखा दिया.
'पति का गाना सुनेगा' रील जमकर हो रही वायरल
बता दें कि कृष का गाना सुनेगा की थीम पर लोगों ने कई फील्ड में रील बनाए हैं. जैसे- ऑफिस का गाना सुनेगा, पति का गाना सुनेगा आदि. ये सभी रील जमकर वायरल हो रहे हैं. इस ट्रेंड को लोगों के सामने लाया है- वायरल धूम के नाम से मशहूर पिंटू प्रसाद ने, जो झारखंड के जमशेदपुर जिले के रहने वाले हैं.
वायरल धूम कूड़ा-कचरा बीनने का काम करते हैं. हालांकि, अब उनका लुक और लाइफ स्टाइल बदल चुकी है. कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.





