सोशल में 50 मिनट 26 सेकेंड के बच्चे वाला अश्लील Video का क्या है माजरा? यूजर्स बोले- सब्र करो 2025 अभी गया नहीं
सोशल मीडिया पर इन दिनों “50 मिनट 26 सेकेंड के बच्चे वाले अश्लील वीडियो” को लेकर भारी चर्चा है. वायरल दावों ने यूजर्स को हैरान और नाराज़ दोनों कर दिया है. हालांकि, शुरुआती जांच में ऐसे किसी असली वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. माना जा रहा है कि यह भ्रामक पोस्ट, क्लिकबेट या पुराने कंटेंट को तोड़-मरोड़कर फैलाया जा रहा है. कई यूजर्स ने इस पर तंज कसते हुए लिखा, “सब्र करो, 2025 अभी गया नहीं.”
Most Viral Video 2025: सोशल मीडिया इन दिनों लगातार अश्लील विवादों और वायरल MMS कांडों से घिरा हुआ है. हर दिन कोई न कोई वीडियो सामने आता है, जिसके साथ नए-नए दावे किए जाते हैं और फिर शुरू हो जाता है डिजिटल बवाल. साल 2025 में नवंबर महीने से ही यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, जहां एक के बाद एक वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म्स पर सनसनी फैला रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कभी वीडियो की लंबाई चर्चा में रहती है तो कभी उसमें दिख रहे चेहरों को लेकर विवाद खड़ा हो जाता है. हालात ऐसे हो गए हैं कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड अब मुद्दों का नहीं, बल्कि “कितने मिनट का वीडियो” का हो गया है. (स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक है)
27 नवंबर से शुरू हुआ विवादों का सिलसिला
27 नवंबर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसकी लंबाई 19 मिनट 34 सेकेंड बताई गई. दावा किया गया कि यह एक इंस्टाग्राम कपल का निजी वीडियो है, जिसे लीक कर दिया गया. देखते ही देखते इसके कई हिस्से सामने आने लगे और अलग-अलग नामों को इससे जोड़ा जाने लगा. सोशल मीडिया से लेकर गूगल ट्रेंड में Sofik and dustu sonali video, Payal Geming ka dubai mms leak video, viral 19 min 34 second ke video ka link, इस तरह के कई कीवर्ड गूगल पर ट्रेड कर रहे हैं.
‘स्वीट जन्नत’ ने सामने आकर किया बड़ा खुलासा
इस वायरल वीडियो को मेघालय के महेंद्रगंज की लोकल इंफ्लुएंसर मुस्लिम ‘स्वीट जन्नत’ से जोड़ा गया. हालांकि, जन्नत ने खुद वीडियो बयान जारी कर इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि वीडियो में उनका चेहरा गलत तरीके से जोड़ा गया है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उनके इस बयान के बाद भी अफवाहों का दौर थमा नहीं.
एक के बाद एक नाम, बढ़ता गया सोशल मीडिया शोर
इसके बाद भोजपुरी स्टार काजुल कुमारी, सोफिक की प्रेमिका दोस्तू सोनाली, असम की वायरल गर्ल धुनू जैसे कई नामों को अलग-अलग वीडियो विवादों से जोड़ा गया. फिर सोशल मीडिया पर “19 मिनट 34 सेकेंड” के बाद “40 मिनट 42 सेकेंड” वाले वीडियो की चर्चा शुरू हुई. मामला यहीं नहीं रुका, पायल गेमिंग के दुबई से जुड़े कथित फेक वीडियो विवाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
अब 50 मिनट 29 सेकेंड का नया हल्ला
अब सोशल मीडिया पर 50 मिनट 29 सेकेंड के एक नए वीडियो को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को अपने से कम उम्र के लड़के के साथ कमरे में दिखाए जाने का दावा किया जा रहा है. कुछ लोग इसे रिश्तों की मर्यादा तोड़ने से जोड़ रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है.
फेम के लिए खुद ही वीडियो वायरल करने का आरोप
सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग का दावा है कि कुछ महिलाएं खुद को फेमस करने के लिए ऐसे वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं और फिर उन्हें लीक करवा रही हैं. वहीं, दूसरे लोग इसे पूरी तरह फर्जी और एडिटेड बता रहे हैं. सच्चाई चाहे जो भी हो, लेकिन “50 Minutes 26 Seconds Viral Video” की खोज ने एक बार फिर इंटरनेट को गर्मा दिया है.
इन लगातार सामने आ रहे विवादों ने सोशल मीडिया की नैतिकता, प्राइवेसी और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बिना पुष्टि के नाम जोड़ना, वीडियो शेयर करना और चरित्र हनन करना अब एक खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है, जो न सिर्फ व्यक्तियों बल्कि पूरे डिजिटल समाज के लिए चिंता का विषय है.





