My Zip is Not Open Yar...1 मिनट 16 सेकेंड के Dubai वाले नकली MMS के बाद Payal की 9 सेकेंड की इस Clip से मचा बवाल!
पिछले कुछ दिनों से चर्चित गेमिंग इंफ्लुएंसर पायल गेमिंग के नाम से जोड़ा जा रहा एक कथित 1 मिनट 16 सेकेंड का ‘Dubai MMS Video’ इंटरनेट पर जबरदस्त बवाल मचा रहा है. पायल गेमिंग की एक 8 सेकेंड की छोटी सी क्लिप बवाल मचा रही है जिसमें वह पायल खुद कहती है कि My zip is Not Open यार किसने बोला. वह कलर ऐसा है छी..., यह क्लिप 8 सेकेंड की है जो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही है इस पर यूजर्स तरह-तरह का दावा कर रहा है.
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से चर्चित गेमिंग इंफ्लुएंसर पायल गेमिंग के नाम से जोड़ा जा रहा एक कथित 1 मिनट 16 सेकेंड का ‘Dubai MMS Video’ इंटरनेट पर जबरदस्त बवाल मचा रहा है. वायरल क्लिप को लेकर तरह-तरह के भ्रामक दावे किए जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ पायल की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई, बल्कि सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हालांकि, अब इस पूरे मामले की असली सच्चाई सामने आ चुकी है. खुद पायल गेमिंग ने साफ कर दिया है कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से तैयार किया गया है. उन्होंने इस मामले में महाराष्ट्र साइबर क्राइम में FIR दर्ज कराई है, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर झूठे दावों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.
पायल गेमिंग ने बताया पूरा सच, FIR दर्ज
पायल गेमिंग के मुताबिक, वायरल हो रहा कथित MMS वीडियो उनका नहीं है और न ही इस वीडियो से उनका कोई लेना-देना है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वीडियो को AI तकनीक का इस्तेमाल कर बनाया गया है, ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके. मामले की गंभीरता को देखते हुए पायल ने महाराष्ट्र साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने भी प्राथमिक तौर पर इसे डिजिटल फेक कंटेंट माना है.
AI से बना फर्जी वीडियो, डिजिटल साजिश की आशंका
साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, हाल के दिनों में AI डीपफेक वीडियो के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस तकनीक के जरिए किसी भी व्यक्ति के चेहरे और आवाज की नकल कर झूठा कंटेंट बनाया जा सकता है. पायल गेमिंग का मामला भी इसी डिजिटल साजिश की ओर इशारा करता है, जिसमें लोकप्रिय चेहरों को निशाना बनाया जा रहा है.
अफवाहों का बाजार गर्म, हर दिन नए दावे
हालांकि सच्चाई सामने आने के बाद भी सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए वीडियो और दावे वायरल हो रहे हैं. कोई इसे असली बता रहा है, तो कोई नए एंगल गढ़ रहा है. यह स्थिति बताती है कि फेक न्यूज और वायरल कंटेंट किस तरह सच्चाई से ज्यादा तेजी से फैलता है.
My zip is Not Open...पायल
इन सब अफवाहों के बीच पायल गेमिंग की एक 8 सेकेंड की छोटी सी क्लिप बवाल मचा रही है जिसमें वह पायल खुद कहती है कि My zip is Not Open यार किसने बोला. वह कलर ऐसा है छी..., यह क्लिप 8 सेकेंड की है जो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही है इस पर यूजर्स तरह-तरह का दावा कर रहा है. इसी के साथ पायल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे एक यूट्यूबर बात करते हुए कहता है Meet My 5th Wife इस पर पायल भी जवाब देती है तुम मेरे 10 वें पति है जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब इन दोनों वीडियो की चर्चा की जा रही है. हालांकि अभी तक पायल ने ये नहीं बताया है कि वह उनका BF कौन है?





