पहले स्मृति मंधाना को दिया धोखा, अब उनके दोस्त से की 40 लाख की ठगी! आरोपों पर क्या बोले पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल पर फिल्म निवेश के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है. यह ठगी स्मृति मंधाना के दोस्त के साथ की गई है.
Palash Muchhal 40 lakh scam Film investment case: सिंगर और फिल्म डायरेक्टर पलाश मुच्छल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. क्रिकेटर स्मृति मंधाना को धोखा देने के आरोपों के बाद अब पलाश पर मंधाना के करीबी दोस्त से 40 लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगा है. सांगली निवासी वैभव माने ने पलाश मुच्छल पर फिल्म में निवेश के नाम पर पैसे लेकर न लौटाने का दावा किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे मामले की शुरुआत एक फिल्म प्रोजेक्ट से हुई थी. बताया जा रहा है कि वैभव माने और स्मृति मंधाना दोस्त हैं और वैभव की मुलाकात पलाश मुच्छल से स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना ने करवाई थी। यह मुलाकात दिसंबर 2023 में हुई थी।
फिल्म में निवेश का दिया लालच
आरोप है कि पलाश मुच्छल ने वैभव माने को अपनी फिल्म ‘नजरिया’ में निवेश करने का प्रस्ताव दिया. पलाश ने भरोसा दिलाया कि फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही वैभव को अच्छा मुनाफा मिलेगा. इसी भरोसे पर वैभव ने कथित तौर पर फिल्म में 40 लाख रुपये निवेश कर दिए. हालांकि, आरोप है कि यह फिल्म कभी पूरी ही नहीं हो सकी और न ही किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई.
पलाश ने नहीं वापस किया वैभव का पैसा
फिल्म के न बनने के बावजूद पलाश ने वैभव का पैसा वापस नहीं किया. कई महीनों तक इंतजार करने और संपर्क करने के बाद भी जब कोई समाधान नहीं निकला, तो वैभव ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया.
पुलिस तक पहुंचा मामला
वैभव माने ने पुलिस अधीक्षक को उन दस्तावेजों की प्रतियां सौंपी हैं, जिनके आधार पर उन्होंने पैसे दिए जाने का दावा किया है. वैभव का कहना है कि पलाश लगातार निवेश के लिए दबाव बना रहे थे और फिल्म के रिलीज न होने के बावजूद उन्होंने रकम लौटाने से इनकार कर दिया.
पलाश ने आरोपों पर क्या कहा?
पलाश ने आरोपों को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ जो भी कहा जा रहा है, वह सब झूठ है. मुझे बदनाम करने के लिए ऐसी बातें कही जा रही है. मैं ऐसे लोगों को छोड़ूंगा नहीं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.
स्मृति मंधाना के साथ टूटी पलाश की शादी
यह विवाद ऐसे समय सामने आया है, जब पलाश मुच्छल पहले ही स्मृति मंधाना से जुड़े एक बड़े विवाद में घिरे हुए हैं. पिछले साल नवंबर में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की खबरें जोरों पर थीं. तय तारीख पर शादी की रस्में शुरू भी हुई थीं, लेकिन अचानक शादी रद्द कर दी गई. शुरुआत में कहा गया कि स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाली गई है, लेकिन बाद में आधिकारिक बयान जारी कर साफ कर दिया गया कि शादी अब नहीं होगी. इसके बाद पलाश पर स्मृति को धोखा देने के आरोप लगे। दोनों करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में थे.
अब वैभव माने की शिकायत के बाद पलाश मुच्छल एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।





