Begin typing your search...

Smriti Mandhana को लाइक्स, Palash Muchhal को X पर ट्रोलिंग! शादी टूटने से पहले हुई थी गाली-गलौज और हाथापाई?

भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन पलाश मुच्छल की मचअवेटेड शादी आधिकारिक तौर पर रद्द हो गई है. 23 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली इस शादी से ठीक एक दिन पहले अचानक स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इसके कुछ घंटों बाद पलाश मुच्छल को भी हॉस्पिटल ले जाया गया. इसके बाद पलाश और उनका पूरा परिवार बिना शादी किए मुंबई लौट गए.

Smriti Mandhana को लाइक्स, Palash Muchhal को X पर ट्रोलिंग! शादी टूटने से पहले हुई थी गाली-गलौज और हाथापाई?
X
( Image Source:  X : @AvadhrajSi18492 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 8 Dec 2025 1:33 PM

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), जो एक मशहूर भारतीय क्रिकेटर हैं, और पलाश मुच्छल (Palash Muchhal), जो एक म्यूजिशियन हैं, ने अपनी शादी को पहले पोस्टपोन करने का फैसला किया था. लेकिन अब उन्होंने हाल ही में यह ऐलान कर दिया है कि उन्होंने शादी को पूरी तरह से रद्द कर दिया है. इस खबर के आने के बाद, पलाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वह प्रपोजल वीडियो हटा दिया, जो उन्होंने पहले शेयर किया था. साथ ही, दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है, जिससे लोगों को लग रहा है कि उनके बीच सब कुछ खत्म हो चुका है.

पहले पलाश ने एक बहुत ही रोमांटिक प्रपोजल वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था. लोग उस वीडियो को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए थे. लेकिन अब उन्होंने न सिर्फ वह वीडियो डिलीट कर दिया है, बल्कि स्मृति के साथ वर्ल्ड कप जीत के जश्न की एक क्लिप भी हटा दी है, जिसमें दोनों खुशी से नजर आ रहे थे. हालांकि, पलाश के इंस्टाग्राम पर स्मृति से जुड़ी कुछ अन्य पुरानी पोस्ट अभी भी बाकी हैं, जो शायद वे भूल गए हैं या जानबूझकर रखी हुई हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

फंक्शन की सभी तस्वीरें हटाई

शादी के पोस्टपोन होने के ठीक बाद, स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया से सगाई और शादी से पहले के फंक्शन की सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए थे. यह देखकर लोगों को काफी हैरानी हुई थी न सिर्फ स्मृति ने ऐसा किया, बल्कि उनकी करीबी दोस्तों और साथी खिलाड़ियों ने भी उन प्री-फंक्शन से जुड़ी अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी. इससे लग रहा था कि कुछ बड़ा हुआ है, जो वे सब छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अब कुछ लोग स्मृति के सपोर्ट्स में है और पलाश को जमकर बुरा भला कह रहे है. एक यूजर ने लिखा, 'पलाश मुच्छल ने इस कोरियोग्राफर लड़की की वजह से स्मृति मंधाना को धोखा दिया...#SmritiMandhana.'

दूसरे ने कहा, 'ट्विटर ने स्मृति मंधाना पलाश मुच्छल को सपोर्ट करने के लिए लाइक ❤️ बटन बदल दिया है.'

एक यूजर ने बड़ा ही चौकाने वाला ट्वीट किया है जिसमें उसने बताया है कि उस व्यक्ति की तलाश की जाए जिसने भविष्यवाणी की थी स्मृति और पलाश की शादी कैंसिल होगी. उसने Reddit के यूजर का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'रेडिट पर उस लेजेंड को याद करने का समय आ गया है जिसने स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कैंसिल होने की भविष्यवाणी किसी और से बहुत पहले कर दी थी.' वहीं पोस्ट में लिखा है, 'अभी एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट से पता चला कि शादी कभी नहीं होगी. होने वाले पति पलाश ने एक रात पहले ही कोरियोग्राफर के साथ स्मृति को धोखा दिया. स्मृति ने शादी से जुड़े सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. यह भी सुना है कि पलाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराने की खबर सिर्फ कवर-अप के तौर पर दी गई है क्योंकि वह शादी के दिन भाग गया था. मंधाना परिवार का करीबी होने का दावा करने वाले एक ट्विटर अकाउंट ने बताया कि शादी की रात से पहले स्मृति के पिता और दूल्हे के बीच बहुत झगड़ा हुआ और गालियां दीं.

एक अन्य ने कहा, 'हां, आप सही कह रहे हैं, पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना के साथ बहुत बुरा किया.

अचानक रुक गई शादी

दोनों की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी. उससे पहले कई दिनों तक शादी से जुड़े जश्न चलते रहे थे. लोग सोशल मीडिया पर दोनों परिवारों को साथ में डांस करते, हंसते-खेलते देख रहे थे. सब कुछ बहुत खुशी-खुशी लग रहा था लेकिन अचानक शादी वाले दिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसके कुछ ही समय बाद, पलाश को भी अस्पताल ले जाना पड़ा. फिर पलाश और उनका परिवार सांगली से, जहां शादी होनी थी, मुंबई वापस लौट आए. इसके बाद सोशल मीडिया पर पलाश के बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी. लोग कहने लगे कि पलाश बेवफा हैं और उन्होंने कुछ गलत किया है. स्मृति द्वारा अपनी शादी की पोस्ट हटाने से इन अफवाहों को और हवा मिल गई, और लोग और ज्यादा बातें बनाने लगे.

इस चैप्टर को यहीं ख़त्म करती हूं

हालांकि, 7 दिसंबर को इस जोड़े ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया कि उन्होंने शादी रद्द कर दी है. स्मृति ने अपने नोट में लिखा कि वे आगे बढ़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ हफ्तों में मेरे जीवन के बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं. मुझे लगता है कि अब खुलकर बोलना जरूरी है. मैं एक बहुत ही निजी व्यक्ति हूं और मैं इसे वैसा ही रखना चाहती हूं. लेकिन मुझे साफ करना है कि शादी रद्द हो गई है. मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से गुजारिश करती हूं कि समझदारी दिखाएं. कृपया दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपने तरीके से आगे बढ़ने दें.'

अगला लेख