कौन हैं कोरियोग्राफर Nandika Dwivedi? शादी के दिन पहले जिनके साथ रंगे हाथ पकड़े गए थे Palash Muchhal!
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी को लेकर कई तरह की उथल पुथल सामने आ रही है. अब पलाश को लेकर अफवाहें है कि कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी के साथ उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया था जिसकी वजह से यह शादी रुक गई. हालांकि दोनों के परिवार की ओर से कोई बयान नहीं आया है. हालांकि लोग नंदिका के बारें में जानने को लेकर एक्साइटेड है.
पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वाईस कैप्टन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी 23 नवंबर 2025 को होने वाली थी. सब कुछ तैयार था, मेहमान आने शुरू हो गए थे, लेकिन अचानक शादी रुक गई. आधिकारिक वजह जो बताई गई, वह यह थी कि स्मृति मंधाना के पापा अचानक बहुत बीमार पड़ गए, इसलिए परिवार ने शादी को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया. लेकिन सोशल मीडिया, खासकर रेडिट पर कुछ लोग अलग कहानी सुना रहे हैं. उनके अनुसार शादी से ठीक एक रात पहले पलाश मुच्छल को एक डांस रिहर्सल के दौरान एक लड़की कोरियोग्राफर के साथ बहुत करीब (आपत्तिजनक स्थिति में) देखा गया.
इस बात से दुल्हन पक्ष को बहुत बुरा लगा और शादी तुरंत रोक दी गई. ये सारी बातें सिर्फ़ गुमनाम लोगों की पोस्ट और अफवाहें हैं. न पलाश ने कुछ कहा, न स्मृति ने, न दोनों परिवारों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है कि ऐसा कुछ हुआ इसलिए अभी इसे सिर्फ़ अफवाह ही माना जा रहा है. उस कोरियोग्राफर का नाम नंदिका द्विवेदी है.
कौन हैं नंदिका द्विवेदी
नंदिका दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम और गाजियाबाद के IMT कॉलेज से MBA कर चुकी हैं. वो प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर हैं उन्होंने मशहूर कोरियोग्राफर पीयूष भगत और शाज़िया सामजी के साथ काफी काम किया है. जैकलीन फर्नांडिस और शिखर धवन का गाना 'बेसोस' भी इन्हीं लोगों ने कोरियोग्राफ किया था. नंदिका मुंबई में रहती हैं, पर्सनल फिटनेस ट्रेनर भी हैं और कई म्यूज़िक वीडियो में डांस कर चुकी हैं (जैसे मनसिमरन का गाना 'तेरे पीछे'). लेकिन अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि उनका और पलाश मुच्छल का कोई व्यक्तिगत रिश्ता है या शादी टलने की वजह वो ही हैं. यह सिर्फ सोशल मीडिया की अफवाह है.
अभी तक कोई बयान
इसी बीच स्मृति मंधाना की बहुत अच्छी दोस्त और भारतीय टीम की साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने बहुत प्यारा कदम उठाया. जेमिमा उस समय ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (WBBL) खेल रही थी. शादी की तारीख पक्की होने पर वो भारत आ गई थीं ताकि स्मृति की शादी में शामिल हो सकें. शादी टलने के बाद भी उन्होंने फैसला किया कि वो ऑस्ट्रेलिया वापस नहीं जाएंगी. उन्होंने बाकी बचा हुआ पूरा WBBL सीजन छोड़ दिया और भारत में ही रुक गईं ताकि इस मुश्किल समय में अपनी सबसे अच्छी दोस्त स्मृति मंधाना के साथ रह सकें और उनका हौसला बढ़ा सकें. ब्रिस्बेन हीट टीम ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है. फिलहाल स्मृति और उनका परिवार पूरी तरह खामोश है. कोई नया बयान नहीं आया है कि शादी कब होगी या क्या हुआ था. बस जेमिमा जैसी सच्ची दोस्त ने बता दिया कि सच्ची दोस्ती ऐसी ही होती है अच्छे समय में नहीं, बुरे समय में साथ खड़ी होती है.





