Begin typing your search...

‘ऐसा कुछ बचा नहीं जो इन्होंने कहा नहीं!’ मनोज तिवारी खोलेंगे ऐसे-ऐसे राज, हो जाएगा धमाका

Manoj Tiwari का धुआंधार Podcast सिर्फ स्टेट मिरर के यूट्यूब चैनल पर शनिवार सुबह 9 बजे लाइव होगा. इस Podcast में वे अपनी फिल्मी करियर की कहानियां, राजनीति में अपने अनुभव और जनता से जुड़े ताजा मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

Manoj Tiwari latest Podcast
X

Manoj Tiwari

( Image Source:  X/@YTKDIndia )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 23 Jan 2026 2:53 PM

Manoj Tiwari Latest Podcast: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी अपने अनुभवों, राजनीति और मनोरंजन की दुनिया की अनकही कहानियों के साथ लौट रहे हैं. मनोज तिवारी ने हमेशा से अपनी बेबाक और खुली बातें करने के लिए जाने जाते रहे हैं.

इस बार उनका धुआंधार Podcast सिर्फ स्टेट मिरर के यूट्यूब चैनल पर शनिवार सुबह 9 बजे लाइव होगा. इस Podcast में वे अपनी फिल्मी करियर की कहानियां, राजनीति में अपने अनुभव और जनता से जुड़े ताजा मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उनका कहना है “ऐसा कुछ बचा नहीं जो इन्होंने कहा नहीं!” मनोज तिवारी का ये इंटरव्यू दर्शकों के लिए कई रोचक, मजेदार और विवादास्पद खुलासे लेकर आएगा.

Podcast में होंगे तीखे सवाल

Podcast के दौरान मनोज तिवारी से उनके कॉलेज टाइम के प्यार से लेकर उनकी फेवरेट एक्ट्रेस तक को लेकर सवाल होंगे. इसके अलावा मनोज तिवारी के कई सुपरहिट गाने उनकी आवाज में एकबार सुनने को मिलेंगे. वही भोजपुरी सिनेमा के अनसुने किस्से, शूटिंग सेट से लेकर बड़े सितारों के साथ काम करने के अनुभव को लेकर भी मनोज तिवारी बताने वाले हैं.

इसके अलावा Podcast में मनोज तिवारी राजनीति के अंदर की बातें, दिल्ली और लोकसभा में सांसद रहते हुए की चुनौतियां और जनता की अपेक्षाओं के बारे में भी बताते हुए दिखाई देंगे. वहीं मनोज तिवारी के निजी अनुभव, परिवार, जीवन दर्शन और सफलता की कहानियां भी आपको सुनने को मिलने वाली है.

India News
अगला लेख