Begin typing your search...

हिमाचल से कश्मीर तक बर्फ ही बर्फ! मनाली-शिमला से गुलमर्ग तक सफ़ेद चादर, टूरिस्टों की बल्ले-बल्ले | 6 VIDEO

मनाली, शिमला और कश्मीर में भारी बर्फबारी से मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल गया है. जहां पर्यटकों में उत्साह है, वहीं प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की अपील की है.

manali shimla kashmir snowfall weather alert
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 23 Jan 2026 12:46 PM

उत्तर भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सर्दी ने अचानक जोर पकड़ लिया है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है. इस ताज़ा हिमपात ने जहां पर्यटकों के चेहरे पर रौनक ला दी है, वहीं प्रशासन और स्थानीय लोगों के लिए चुनौतियां भी बढ़ा दी हैं.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को बर्फबारी हुई, जिससे करीब तीन महीने से चला आ रहा सूखा दौर खत्म हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक यह इस सीजन की अहम बर्फबारी मानी जा रही है. बर्फ गिरते ही शिमला की सड़कें, छतें और देवदार के जंगल पूरी तरह सफेद नजर आने लगे.

मनाली और ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात

शिमला के साथ-साथ मनाली, कुफरी, नारकंडा और चोपल जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी दर्ज की गई. चोपल क्षेत्र में भारी हिमपात के कारण चोपल–देहा सड़क बंद करनी पड़ी है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है.

प्रशासन की चेतावनी: ड्राइविंग से बचें

लगातार बिगड़ते मौसम को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की गई है कि जब तक मौसम सामान्य न हो जाए, तब तक अनावश्यक यात्रा और ड्राइविंग से बचें.

मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी को मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी, 25 जनवरी को मौसम शुष्क रह सकता है, जबकि 26 से 28 जनवरी के बीच एक और भारी बारिश-बर्फबारी का दौर आने की संभावना है.

कश्मीर में सीजन की पहली बड़ी बर्फबारी

उधर कश्मीर घाटी में भी सीजन की पहली बड़ी बर्फबारी दर्ज की गई है. भारी हिमपात के चलते एक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करना पड़ा है. प्रशासन ने चेताया है कि हालात सामान्य होने में समय लग सकता है.

श्रीनगर एयरपोर्ट पर बर्फ हटाने का काम जारी

शुक्रवार सुबह श्रीनगर एयरपोर्ट पर रनवे से बर्फ हटाने का अभियान चलाया गया. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ानों की जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से लगातार संपर्क में रहें.

गुलमर्ग में रिकॉर्ड हिमपात

पर्यटन स्थल गुलमर्ग में 20 से 24 इंच तक ताज़ा बर्फबारी दर्ज की गई है. इससे स्कीइंग और विंटर टूरिज्म को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, हालांकि फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है.

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी

उत्तराखंड के पवित्र श्री केदारनाथ धाम में शुक्रवार सुबह से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फ गिरने के चलते मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में ठंड और भी तेज हो गई है. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे स्थानीय लोगों और वहां मौजूद कर्मचारियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

मौसम
अगला लेख