Begin typing your search...

Prince Narula क्या पत्नी Yuvika Chaudhary से हो रहे अलग? तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Prince Narula और Yuvika Chaudhary हमेशा से मीडिया और फैंस के बीच सुर्खियों में रहे हैं. साल 2025 में अचानक खबरें आईं कि प्रिंस और युविका तलाक की कगार पर हैं, लेकिन युविका ने जल्द ही इन अफवाहों को खारिज कर दिया.

Prince Narula break silence wife Yuvika Chaudhary Divorce
X

Prince Narula

( Image Source:  X/ @GossipsTv )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 25 Jan 2026 3:06 PM

भारतीय टेलीविजन की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में शुमार प्रिंस नारुला और युविका चौधरी हमेशा से मीडिया और फैंस के बीच सुर्खियों में रहे हैं. दोनों की मुलाकात Bigg Boss 9 के सेट पर हुई थी और जल्द ही प्यार में पड़ गए. 2025 में अचानक खबरें आईं कि प्रिंस और युविका तलाक की कगार पर हैं, लेकिन युविका ने जल्द ही इन अफवाहों को खारिज कर दिया.

हाल ही में प्रिंस नारुला ने इस मामले पर खुलकर बातचीत की और बताया कि कैसे सोशल मीडिया पर एक वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने Times Now को दिए इंटरव्यू में अपनी भावनाओं और अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी.

वीडियो और अफवाहों का सच

2024 में प्रिंस नारुला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी युविका ने अपनी बेटी एकलीन के जन्म की तारीख उनसे साझा नहीं की. इस वीडियो के बाद लोगों ने अंदाजा लगाया कि कपल के बीच सब ठीक नहीं है और वे अलग हो सकते हैं.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रिंस नारुला ने कहा "हर पति-पत्नी के जीवन में मुश्किल दौर आता है. हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ कि हमने एक वीडियो अपलोड किया जिसे लोगों ने गलत समझा और संदर्भ से बाहर ले लिया. मैंने तो बस अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं. हम बहुत समझदार हैं. अगर हम चाहते तो उस समय भी स्पष्टीकरण दे देते."

झगड़े हैं सामान्य, अलग होना नहीं

प्रिंस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़े और बहसें सामान्य हैं. उन्होंने अपने माता-पिता का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके माता-पिता के बीच भी झगड़े होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे अलग हो जाएंगे. प्रिंस नारुला ने कहा "क्योंकि हमने कभी अलग होने के बारे में बात नहीं की, और हम इसके बारे में कभी सोचते भी नहीं हैं. हमारे माता-पिता के बीच झगड़े होते रहते हैं। हम भी अपने माता-पिता और भाई-बहनों से झगड़ते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि हम उनसे अलग हो जाएंगे. इसलिए पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना बहुत ही सामान्य बात है."

इस इंटरव्यू ने यह साफ कर दिया कि प्रिंस नारुला और युविका चौधरी का रिश्ता मजबूत है और अफवाहों का उनके प्यार पर कोई असर नहीं पड़ा.

bollywood
अगला लेख