Begin typing your search...

कौन हैं Shefali Bagga? जिसके लिए Yuzvendra Chahal ने किया RJ Mahvash से किनारा; यूजर्स बोले- भाई बहुत स्पीड में है

युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में है. धनश्री वर्मा से तलाक और आरजे महवश के साथ नाम जुड़ने के बाद अब चहल को मुंबई में शेफाली बग्गा के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है. दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. खास बात यह है कि हाल ही में चहल ने आरजे महवश को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है.

कौन हैं Shefali Bagga? जिसके लिए Yuzvendra Chahal ने किया RJ Mahvash से किनारा; यूजर्स बोले- भाई बहुत स्पीड में है
X
( Image Source:  Instagram: yuzi_chahal23, shefalibaggaofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Jan 2026 12:58 PM IST

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की लव लाइफ फिर से चर्चा में है और इस बार काफी तेजी से खबरें चल रही हैं. पहले तो सब जानते हैं कि चहल की शादी धनश्री वर्मा से हुई थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया. उसके बाद कुछ समय के लिए उनका नाम आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ जोड़ा जाने लगा. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते थे, लाइक्स और कमेंट्स भी आते-जाते थे, जिससे लोगों को लगा कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. लेकिन अब हाल ही में खबर आई है कि चहल ने आरजे महवश को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है और उनकी पोस्ट्स से लाइक्स भी हटा दिए हैं और ठीक इसके बाद ही युजवेंद्र चहल को एक नई लड़की के साथ स्पॉट किया गया है.

उनका नाम है शेफाली बग्गा. दोनों को मुंबई में रेस्तरां से निकलते हुए, डिनर डेट पर साथ देखा गया है. पैपराजी ने उनके साथ फोटो और वीडियो भी खींचे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ये उनकी नई गर्लफ्रेंड हो सकती हैं. चहल के रिश्तों का ये सिलसिला इतनी तेजी से बदल रहा है कि लोग मजाक में कह रहे हैं उनकी गर्लफ्रेंड बदलने की स्पीड उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी से भी ज्यादा तेज है.'

हैं कौन शेफाली बग्गा?

शेफाली बग्गा एक काफी पॉपुलर टीवी एंकर, जर्नलिस्ट और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपनी शुरुआत न्यूज चैनलों से की थी जैसे कि आज तक (Aaj Tak), तेज (Tez), और ABP News पर काम किया है. वो न्यूज एंकरिंग करती थीं और स्पोर्ट्स, IPL जैसे इवेंट्स में भी होस्टिंग कर चुकी हैं। फिर वो रियलिटी शो में भी नजर आईं 'बिग बॉस' सीजन 13 में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई. आजकल वो सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट (@shefalibaggaofficial) पर लाखों फॉलोअर्स हैं (करीब 50 लाख से ज्यादा), जहां वो क्रिकेट, लाइफस्टाइल, होस्टिंग और पर्सनल अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. वो इवेंट होस्टिंग, स्पोर्ट्स शो और अब कुछ डिजिटल कंटेंट भी करती हैं.

Instagram: shefalibaggaofficial

Instagram: shefalibaggaofficial

युजवेंद्र और धनश्री का रिश्ता

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात एक डांस क्लास में हुई थी. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने दिसंबर 2020 में शादी कर ली. ये शादी काफी पॉपुलर हुई क्योंकि धनाश्री एक कोरियोग्राफर, डांसर और इंफ्लुएंसर हैं, और चहल IPL और इंडियन टीम के स्टार स्पिनर हैं. शुरुआत में दोनों सोशल मीडिया पर काफी रोमांटिक पोस्ट्स डालते थे, फैन्स को उनकी जोड़ी बहुत पसंद आती थी. 2022 के आसपास से दोनों अलग-अलग रहने लगे. धनश्री दिल्ली में ज्यादा रहती थीं, जबकि चहल क्रिकेट की वजह से ट्रैवल करते रहते थे.

फरवरी 2025 में दोनों ने म्यूचुअल कंसेंट तलाक के लिए कोर्ट में पिटीशन दाखिल की. 20 मार्च 2025 को मुंबई के फैमिली कोर्ट (बांद्रा) ने उनका तलाक फाइनल कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये का सेटलमेंट (अलिमनी) दिया. चहल ने बाद में इंटरव्यू में कहा कि करियर की वजह से क्वालिटी टाइम नहीं मिल पाता था, और ये रिश्ता लंबे समय से मुश्किलों में था. दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. धनश्री ने भी कुछ इंटरव्यू में कहा कि ये फैसला मुश्किल था लेकिन जरूरी था, और उन्होंने 'फेक मैरिज' वाली अफवाहों को भी खारिज किया.

'फिक्सिंग माय लाइफ'

2025 में तलाक के बाद चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जाने लगा. महवश एक पॉपुलर रेडियो जॉकी, पॉडकास्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वो क्रिकेट मैचों में चहल को सपोर्ट करती नजर आती थीं, IPL में भी उनके साथ स्पॉट हुईं. दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर लाइक्स, कमेंट्स और फॉलोइंग से अफवाहें शुरू हुईं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि वो डेटिंग कर रहे थे, वेकेशन पर भी साथ गए थे. लेकिन दोनों ने कभी ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म नहीं किया कि वो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हैं. महवश ने कुछ बार कहा कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, और चहल ने भी खुद को सिंगल बताया. हाल ही में दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया, लाइक्स हटा दिए, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं कि उनका रिश्ता खत्म हो गया. महवश ने क्रिप्टिक पोस्ट्स डाले जैसे 'फिक्सिंग माय लाइफ', जिससे लगता है कि कुछ ब्रेकअप जैसा हुआ हो.

वायरल
अगला लेख