Begin typing your search...

Dharmendra की अलग-अलग प्रेयर मीट पर उठे सवाल, Hema Malini ने बताया पूरा सच, कहा- प्रकाश कौर का परिवार हमसे...

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चों द्वारा मुंबई में आयोजित प्रेयर मीट में कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए, लेकिन हेमा मालिनी और उनकी बेटियां वहां नजर नहीं आईं. दूसरी ओर, हेमा मालिनी ने ईशा और अहाना के साथ मुंबई, दिल्ली और मथुरा में अलग-अलग प्रार्थना सभाएं रखी. इन सभाओं को लेकर उठे विवाद पर हेमा मालिनी ने स्पष्ट किया है.

Dharmendra की अलग-अलग प्रेयर मीट पर उठे सवाल, Hema Malini ने बताया पूरा सच, कहा- प्रकाश कौर का परिवार हमसे...
X
( Image Source:  Instagram: iamsunnydeol, dreamgirlhemamalini )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 Jan 2026 10:38 AM

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके चार बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल ने मुंबई में एक बड़ी प्रेयर मीट का आयोजन किया. इस सभा में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए, लेकिन हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल तथा अहाना देओल वहां नहीं पहुंची. दूसरी तरफ, हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों ईशा और अहाना के साथ कुल तीन अलग-अलग प्रार्थना सभाएं आयोजित की. एक सभा मुंबई में उनके घर पर हुई, दूसरी दिल्ली में और तीसरी उनके राजनीतिक क्षेत्र मथुरा में.

जब मीडिया ने हेमा मालिनी से पूछा कि अलग-अलग सभाएं क्यों रखी गईं और क्या दोनों परिवारों में कोई झगड़ा है, तो हेमा ने बहुत शांति से जवाब दिया. उन्होंने ई-टाइम्स को बताया, यह हमारे घर का पूरी तरह निजी और पर्सनल मामला है. हमने आपस में अच्छे से बात कर ली है और सब समझ लिया है.'

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

क्या थी अलग-अलग प्रेयरमीट रखने की वजह?

हेमा ने आगे समझाते हुए कहा कि अलग सभाएं रखने की वजह बहुत साधारण है. उनके अपने अलग दोस्त और शुभचिंतक हैं, जबकि प्रकाश कौर के परिवार के अलग लोग हैं. इसलिए उन्होंने अपने घर पर एक सभा रखी, क्योंकि 'हमारे लोगों का ग्रुप अलग है'. दिल्ली में सभा इसलिए रखी क्योंकि हेमा राजनीति में हैं और वहां उनके राजनीतिक साथी और दोस्त हैं. मथुरा उनका चुनाव क्षेत्र है, जहां के लोग धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन हैं इसलिए वहां भी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सभा आयोजित की गई. हेमा ने कहा कि वे इस फैसले से बहुत खुश हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.'

कोई पारिवारिक लड़ाई नहीं

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में हेमा मालिनी और उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल मौजूद थीं, लेकिन छोटी बेटी अहाना नहीं आ सकी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है उनका न होना पारिवारिक तनाव भी हो सकता है. वहीं कुछ ने कहा कि अहाना मौजूद थी लेकिन मीडिया की नजरो से दूर थी. बाद में सनी देओल और बॉबी देओल अपने परिवारों के साथ हरिद्वार गए और गंगा में धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित की. इस रस्म में हेमा मालिनी का परिवार शामिल नहीं हुआ. हेमा मालिनी ने साफ-साफ कहा कि दोनों परिवारों के बीच कोई दरार या झगड़ा नहीं है. परिवारों में फूट पड़ने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हम सब पूरी तरह ठीक हैं और सब कुछ अच्छे से चल रहा है.

म्यूजिजम में बदलेगा धर्मेंद्र का फार्महाउस

इसके अलावा, हेमा से धर्मेंद्र के लोनावला वाले फार्महाउस को म्यूजिजम बनाने की अफवाहों पर भी सवाल हुआ. हेमा ने बताया कि सनी देओल ऐसा कुछ करने की योजना बना रहे हैं और यह अच्छी बात है. उन्होंने फिर दोहराया कि दोनों परिवारों में कोई मतभेद नहीं है. हेमा ने धर्मेंद्र के अस्पताल में रहने के दौरान हुए एक विवाद पर भी बात की. सनी देओल और मीडिया वालों के बीच झड़प हुई थी. हेमा ने कहा कि वह समय परिवार के लिए बहुत मुश्किल था, इसलिए सनी इमोशनल हो गए थे. मीडिया हमारी गाड़ियों के पीछे-पीछे लगी रहती थी जो ऐसे समय में बहुत परेशानी देता है.'

धर्मेंद्रSunny Deolbollywood
अगला लेख