धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और करिश्माई अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था. 1960 के दशक में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने एक्शन, रोमांस और कॉमेडी—हर तरह की भूमिकाओं में अपनी खास पहचान बनाई. उनकी फिल्म ‘शोले’ में वीरू का किरदार आज भी यादगार है. दर्शक उन्हें “ही-मैन” के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और बाद में राजनीति और फिल्म निर्माण में भी सक्रिय रहे. सरल स्वभाव, दमदार डायलॉग और मजबूत व्यक्तित्व ने उन्हें करोड़ों दिलों का चहेता बनाया.