Begin typing your search...

Dhurandhar का कलेक्शन देख दो कदम पीछे हटे Ikkis के मेकर्स, टली रिलीज डेट; अब इस दिन थिएटर पर देगी दस्तक

यह फिल्म श्रीराम राघवन की पहली वॉर पर बेस्ड फिल्म है. यह 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर के हीरो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की बहादुरी की सच्ची कहानी बताती है. अरुण खेतरपाल को अपनी वीरता के लिए मरणोपरांत भारत का सबसे बड़ा सैन्य सम्मान परम वीर चक्र मिला था.

Dhurandhar का कलेक्शन देख दो कदम पीछे हटे Ikkis के मेकर्स, टली रिलीज डेट; अब इस दिन थिएटर पर देगी दस्तक
X
( Image Source:  Instagram : gastya.nanda )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Dec 2025 10:50 AM IST

दिग्गज निर्देशक श्रीराम राघवन की मचअवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म 'इक्कीस' (Ikkis) की रिलीज डेट अब बदल दी गई है. पहले यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब यह 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. यह बदलाव निर्माता दिनेश विजान ने इसलिए किया ताकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किसी दूसरी बड़ी फिल्म से टकराव न हो और ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकें. इस समय रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है और बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है.

साथ ही, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी क्रिसमस पर रिलीज हो रही है. इन सब वजहों से इक्कीस की टीम ने सोचा कि नए साल के पहले दिन रिलीज करना बेहतर होगा. इससे फिल्म को अकेले ज्यादा स्क्रीन और शो मिल सकेंगे. दिनेश विजान ने पहले भी अपनी फिल्मों जैसे हिंदी मीडियम और 'छावा' की रिलीज डेट बदलकर अच्छा फायदा उठाया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पोस्ट के साथ बताई नई रिलीज डेट

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर नई डेट की अनाउंसमेंट की और एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'इस नए साल में खुद को साहस का तोहफा दें. #इक्कीस का फाइनल ट्रेलर इस वीकेंड सिनेमाघरों में आने वाला है. दिग्गज निर्देशक श्रीराम राघवन की पहली वॉर फिल्म में एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है. भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की सच्ची कहानी. कुछ नायक बहुत कम उम्र में ही दुनिया छोड़ जाते हैं. #इक्कीस 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी.'

अरुण खेतरपाल की सच्ची कहानी दिखाती फिल्म

यह फिल्म श्रीराम राघवन की पहली वॉर पर बेस्ड फिल्म है. यह 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर के हीरो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की बहादुरी की सच्ची कहानी बताती है. अरुण खेतरपाल को अपनी वीरता के लिए मरणोपरांत भारत का सबसे बड़ा सैन्य सम्मान परम वीर चक्र मिला था. वे उस समय सिर्फ 21 साल के थे और सबसे कम उम्र के विजेता बने. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा. यह उनकी पहली बड़ी थिएटर फिल्म है, जिसमें वे युवा सैनिक अरुण खेतरपाल का किरदार खेल रहे हैं. इसके अलावा, अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं. दोनों नए कलाकार श्रीराम राघवन की गहरी और प्रभावशाली कहानी कहने की स्टाइल में नई ताजगी लाएंगे.

दिवगंत स्टार धर्मेंद्र को दिया जाएगा ट्रिब्यूट

फिल्म को और भी खास बनाता है दिग्गज स्टार धर्मेंद्र का इसमें होना. दुर्भाग्य से, उनका निधन नवंबर 2025 में हो गया था. इसलिए यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म होगी और मरणोपरांत रिलीज होगी. वे फिल्म में ब्रिगेडियर एम.एल. खेतरपाल का रोल कर रहे हैं, जो असल जिंदगी में अरुण खेतरपाल के पिता थे. उनके इस किरदार से फिल्म में बहुत भावनात्मक गहराई आएगी. यह फिल्म न सिर्फ एक युद्ध नायक को श्रद्धांजलि देगी, बल्कि महान एक्टर धर्मेंद्र को भी एक यादगार विदाई देगी. फिल्म की एडिटर और को-राइटर पूजा लाधा सुरती ने एक इंटरव्यू में कहा कि धर्मेंद्र का आखिरी परफॉर्मेंस किसी भी ट्रिब्यूट से ज्यादा प्रभावशाली होगा. श्रीराम राघवन और दिनेश विजान जरूर इसे खास बनाएंगे.

bollywood moviesधर्मेंद्र
अगला लेख