24 नवंबर को बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र जी की अंतिम विदाई सादे और अत्यंत गोपनीय तरीके से संपन्न हुई. न लाखों फैंस को आखिरी दर्शन का अवसर मिला, न ही पद्म भूषण सम्मानित इस दिग्गज को राजकीय सम्मान दिया गया. परिवार की निजता की इच्छा, मीडिया से नाराज़गी और सरकारी प्रोटोकॉल पर उठ रहे सवालों ने इस पूरे घटनाक्रम को और संवेदनशील बना दिया है. हमारी विशेष रिपोर्ट में पढ़िए- धर्मेंद्र जी की विदाई इतनी शांत क्यों रही और पर्दे के पीछे क्या था सच.