Begin typing your search...

Dhurandhar के आगे फुस्स हुई तू मेरी मैं तेरा... और इक्कीस, इतना बुरा कलेक्शन देख रो पड़ेंगे मेकर्स

साल 2026 की शुरुआत में निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो और सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी दिखाती है. अगस्त्य नंदा इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र अपने करियर की आखिरी फिल्म में अरुण खेत्रपाल के पिता बने हैं। फिल्म ने दो दिनों में करीब 9.77 करोड़ रुपये की कमाई की है, हालांकि रणवीर सिंह की सुपरहिट ‘धुरंधर’ से कड़ी टक्कर मिल रही है.

Dhurandhar के आगे फुस्स हुई तू मेरी मैं तेरा... और इक्कीस, इतना बुरा कलेक्शन देख रो पड़ेंगे मेकर्स
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 3 Jan 2026 9:49 AM

साल 2026 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए काफी दिलचस्प रही है. निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' (Ikkis) आखिरकार 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. जबकि यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस पर आने वाली थी, लेकिन रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) के दबदबे की वजह से इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया. यह फिल्म दिवंगत स्टार धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की बड़े पर्दे पर डेब्यू फिल्म भी.

फिल्म की कहानी भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है. अरुण खेत्रपाल ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सिर्फ 21 साल की उम्र में अदम्य साहस दिखाते हुए देश के लिए शहादत दी थी. फिल्म में धर्मेंद्र उनके पिता की भूमिका में हैं, जबकि अगस्त्य नंदा खुद अरुण खेत्रपाल बने हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

इसके अलावा जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया, दीपक डोबरियाल और सिकंदर खेर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आ रहे हैं. रिलीज से पहले फिल्म को काफी चर्चा मिली थी, क्योंकि यह एक सच्ची देशभक्ति वाली कहानी है और धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने की वजह से भावनात्मक महत्व भी रखती है. क्रिटिक्स ने फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं. रिव्यू में कहा गया है कि 'श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' एक ईमानदार और अच्छी तरह से बनी युद्ध ड्रामा है'.

'इक्कीस' का कलेक्शन

अब बात करें फिल्म के कलेक्शन पर तो, Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने अच्छी शुरुआत की और लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन दर्शकों की संख्या में कुछ गिरावट आई और फिल्म ने करीब 2.77 करोड़ रुपये. अब तक फिल्म ने 9.77 करोड़ रुपये कमाएं है. फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी दूसरे दिन करीब 12.85% रही. शाम के शो में सबसे ज्यादा दर्शक आए, जहां ऑक्यूपेंसी 18.96% तक पहुंची. शहरों की बात करें तो बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 29.67% दर्शक आए, जबकि सूरत में सबसे कम सिर्फ 2.33%. मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों जगह 'धुरंधर' का दबदबा बना हुआ है, जिसकी वजह से 'इक्कीस' को थोड़ी मुश्किल हो रही है.

'धुरंधर' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला

बॉक्स ऑफिस पर अभी भी रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का जलवा बरकरार है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और अब एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं, फिर भी यह कमाल कर रही है. Sacnilk के अनुमान के अनुसार, 28वें दिन: 15.75 करोड़ रुपये. 29वें दिन (2 8.75 करोड़ रुपये. कुल कलेक्शन अब 747.75 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं. यह स्पाई थ्रिलर दर्शकों को बार-बार थिएटर खींच रही है. दूसरी तरफ, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक ड्रामा 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' संघर्ष कर रही है. यह फिल्म भी 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी, लेकिन इसका प्रदर्शन कमजोर रहा आठवें दिन 1.3 करोड़ रुपये कमाएं नौवें दिन सिर्फ 50 लाख. नौ दिनों में कुल कलेक्शन 30.65 करोड़ रुपये रहा. 1 जनवरी को 'इक्कीस' के आने के बाद कई थिएटरों में इस फिल्म के शो कम कर दिए गए, जिससे इसकी कमाई पर और असर पड़ा. फिल्म में कार्तिक और अनन्या के साथ जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी हैं, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी कम दिख रही है.

Kartik AaryanRanveer Singhधर्मेंद्रbollywood
अगला लेख