Begin typing your search...

सलमान का शो हो और Dharmendra न आए...Bigg Boss 19 के फिनाले में धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े भाई जान! बोले- मेरे पिता का जन्मदिन था

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान भावुक हो उठे जब उन्होंने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद किया. सलमान ने बताया कि 24 नवंबर, जिस दिन धर्मेंद्र का निधन हुआ, वह उनके पिता सलीम खान का जन्मदिन भी था, जिससे यह क्षण और भी दर्दनाक बन गया. भाईजान ने कहा कि अगर उन्हें इतना दुख हो रहा है, तो सनी देओल, बॉबी देओल और पूरी देओल फैमिली किस पीड़ा से गुजर रही होगी. सलमान ने धर्मेंद्र को “ही-मैन” कहते हुए उनकी गरिमा, सादगी और किंग-साइज़ जीवन को याद किया.

सलमान का शो हो और Dharmendra न आए...Bigg Boss 19 के फिनाले में धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े भाई जान! बोले- मेरे पिता का जन्मदिन था
X
( Image Source:  @AnsariZaidReel- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 Dec 2025 6:00 AM IST

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को पूरा हुआ, लेकिन माहौल उस वक्त भावुक हो गया जब शो के होस्ट सलमान खान दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते-करते खुद भी टूट गए. संयोग ऐसा कि फिनाले के अगले दिन यानी 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का जन्मदिन पड़ता है-और इसी खास मौके पर सलमान की भावनाएं मंच पर उमड़ पड़ीं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सलमान खान ने धर्मेंद्र के निधन, उनके व्यक्तित्व और फिल्मी विरासत को याद करते हुए कहा कि "He-Man" को खो देना पूरी इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके चेहरे पर दिखाई दिया दुख साफ बता रहा था कि धर्मेंद्र से उनका रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं बल्कि बेहद निजी भी था.

सलमान खान फिनाले में बोले- 'अगर मुझे ऐसा लग रहा है, तो सनी-बॉबी किस हालत में होंगे'

बिग बॉस 19 के फिनाले के दौरान सलमान खान धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि वे (धर्मेंद्र) 24 तारीख़ को चले गए… वही दिन मेरे पिता का जन्मदिन था. और कल उनका जन्मदिन है, साथ ही मेरी माँ का भी. अगर मुझे इतना बुरा लग रहा है, तो सोचिए सनी, बॉबी, हेमा, प्रकाश जी, ईशा और अहाना किस हालत में होंगे. सलमान खान ने यह भी बताया कि धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार उन सबसे व्यवस्थित और गरिमामय समारोहों में से एक था, जिन्हें उन्होंने अपनी जिंदगी में देखा है.

'हमने He-Man खो दिया… ऐसा कोई दूसरा हो ही नहीं सकता'- सलमान खान

सलमान ने धर्मेंद्र की ज़िंदगी और उनकी काया के साथ जुड़े करिश्मे की तारीफ करते हुए कहा कि हमने अपने ही-मैन को खो दिया. हमने एक बेहद अद्भुत इंसान को खो दिया. मुझे नहीं लगता कि धरम जी से बेहतर कोई हो सकता है. उन्होंने जिंदगी को बेताज बादशाह की तरह जिया… वे मासूम चेहरे और ही-मैन जैसी काया के साथ आए थे. उनका वो आकर्षण आख़िर तक बरकरार रहा. लव यू, धरम जी… हमेशा याद आएंगे.” सलमान खान ने यह भी बताया कि अपने करियर में उन्होंने हमेशा धर्मेंद्र को फॉलो किया है और उन्हें अपना प्रेरणास्रोत माना है. सलमान ने अंतिम संस्कार की तारीफ कर कहा-“हर अंतिम यात्रा ऐसी होनी चाहिए”

सलमान खान ने कहा कि 'दो अंतिम संस्कार ऐसे थे जो पूरी गरिमा के साथ किए गए-सूरज बड़जात्या की मां का और धरम जी का. हर कोई रो रहा था, लेकिन वहां एक अनुशासन था… जिंदगी का एक सम्मानजनक जश्न. बॉबी और सनी को सलाम.” उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के पूरे परिवार- सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा, अहाना और हेमा मालिनी-ने जिस तरह संयम और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न किया, वह काबिल-ए-तारीफ है.

धर्मेंद्र की हालत बिगड़ने के बाद 24 नवंबर को हुआ निधन

10 नवंबर को तबियत बिगड़ने पर धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिनों बाद उन्हें घर शिफ्ट कर दिया गया, जहां 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. 89 वर्षीय धर्मेंद्र अपने पीछे एक बड़ी फैमिली छोड़ गए-पहली पत्नी प्रकाश कौर, दूसरी पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी-बॉबी, बेटियां विजेता-अजीता और ईशा-अहाना.

जन्मदिन पर धर्मेंद्र को सलमान की भावुक श्रद्धांजलि

8 दिसंबर को धर्मेंद्र का जन्मदिन होता है. ऐसे खास मौके पर सलमान खान का यह भावुक होना उनके प्रति सम्मान और प्रेम को एक बार फिर साबित करता है. बिग बॉस 19 के मंच पर जो पल देखने को मिला, उसने दर्शकों को भी भावुक कर दिया.

salman khanbigg boss 19धर्मेंद्र
अगला लेख