Begin typing your search...

गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, Farhana ने बजाई ताली- जीते 50 लाख रुपये- देखें Video

तीन महीने से भी ज्यादा चले ड्रामा, लड़ाइयों, दोस्ती, रणनीतियों और हाई-वोल्टेज एंटरटेनमेंट के बाद आखिरकार Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया. 24 अगस्त से शुरू हुए इस सीज़न में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी. ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने सभी दावेदारों को पछाड़ते हुए विनर का ख़िताब जीत लिया.

गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, Farhana ने बजाई ताली- जीते 50 लाख रुपये- देखें Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 Dec 2025 1:03 AM IST

Gaurav Khanna Winner: तीन महीने से भी ज्यादा चले ड्रामा, लड़ाइयों, दोस्ती, रणनीतियों और हाई-वोल्टेज एंटरटेनमेंट के बाद आखिरकार Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया. 24 अगस्त से शुरू हुए इस सीज़न में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी, जबकि बीच में दो वाइल्ड कार्ड भी घर में शामिल हुए. फिनाले की रात, जो JioHotstar और Colors TV पर रात 9 बजे लाइव टेलीकास्ट हुई, पूरे देश की निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि इस बार ट्रॉफी कौन ले जाएगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने सभी दावेदारों को पछाड़ते हुए विनर का ख़िताब जीत लिया. फरहाना भट्ट सेकेंड रनर-अप बनीं, जबकि अमाल मलिक, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल टॉप-5 में जगह बनाकर बाहर हुए. सलमान खान ने रात करीब 12 बजे वोटिंग रिज़ल्ट्स की घोषणा की और नए विजेता का ताज गौरव खन्ना के सिर पर सजाया.

गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, जीते ₹50 लाख

Bigg Boss 19 की ट्रॉफी जीतकर गौरव खन्ना ने न सिर्फ शो में अपना दबदबा साबित किया, बल्कि 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम की. फरहाना भट्ट दूसरे स्थान पर रहीं और दर्शकों का दिल जीतने के लिए उन्हें खूब सराहना मिली.

कैसा रहा गौरव खन्ना का गेम? शांत रणनीति और साफ छवि का मिला इनाम

शो की शुरुआत से ही गौरव खन्ना ने अपने शांत स्वभाव, समझदारी और मजबूत रणनीति से लोगों का दिल जीत लिया था. जहां कई कंटेस्टेंट्स लड़ाइयों, झगड़ों और विवादों में घिरे रहे, वहीं गौरव ने अपने गेम को क्लीन रखा. लोगों में यह धारणा थी कि “जो ज्यादा चिल्लाता है वही जीतता है”, लेकिन गौरव की जीत ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया. बिना किसी बड़े विवाद में उलझे उन्होंने शो में अपनी जगह मजबूत की और आखिरकार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया.

Top-5 में किसने बनाई जगह और कौन हुआ बाहर?

फाइनल की रात एविक्शन का सिलसिला बेहद दिलचस्प रहा.

सबसे पहले अमाल मलिक बाहर हुए.

इसके बाद तान्या मित्तल का एविक्शन कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने किया, जो अपनी नई फिल्म Tu Meri Main Tera के प्रमोशन के लिए स्टेज पर पहुंचे थे. तीसरा एविक्शन प्रणित मोरे का हुआ, जिसे सलमान खान ने घोषित किया.

इस तरह Top-5 इस प्रकार रहा-

गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल. फिनाले में जमकर चमके सेलेब्स और एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स, ग्रैंड फिनाले में कई एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स जैसे अभिषेक बजाज, अशनोअर कौर और नहल चुदसामा ने स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस दी. फिनाले में फिल्म प्रमोशन का भी तड़का लगा, जहां कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने अपनी मौजूदगी से शो को और ग्लैमरस बना दिया.

Bigg Boss के अब तक के सभी विनर्स की लिस्ट-

  1. सीजन 1 – राहुल रॉय
  2. सीजन 2 – आशुतोष कौशिक
  3. सीजन 3 – विंदू दारा सिंह
  4. सीजन 4 – श्वेता तिवारी
  5. सीजन 5 – जूही परमार
  6. सीजन 6 – उर्वशी ढोलकिया
  7. सीजन 7 – तनिषा मुखर्जी
  8. सीजन 8 – गौतम गुलाटी
  9. सीजन 9 – प्रिंस नरूला
  10. सीजन 10 – मनवीर गुर्जर
  11. सीजन 11 – शिल्पा शिंदे
  12. सीजन 12 – दीपिका कक्कड़
  13. सीजन 13 – सिद्धार्थ शुक्ला
  14. सीजन 14 – रुबीना दिलैक
  15. सीजन 15 – तेजस्वी प्रकाश
  16. सीजन 16 – एमसी स्टेन
  17. सीजन 17 – मुनव्वर फारूकी
  18. सीजन 18 – करणवीर मेहरा
  19. सीजन 19 – गौरव खन्ना
bigg boss 19salman khan
अगला लेख