बिग बॉस 19 का BOSS कौन? सोशल मीडिया ट्रेंड से साफ हुआ Winner का नाम! देखें वोटिंग में कौन- कितने नंबर पर
बिग बॉस 19 का फ़िनाले शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया ट्रेंड्स ने माहौल गर्म कर दिया है. ऑनलाइन वोटिंग पोल्स और फैन ट्रेंड्स में इस समय गौरव खन्ना सबसे आगे चल रहे हैं और उन्हें सीज़न का संभावित Winner बताया जा रहा है. उनके पीछे अमाल मलिक को जबरदस्त डिजिटल सपोर्ट मिल रहा है, जबकि फरहाना भट्ट तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं. तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे चौथे-पाँचवें स्थान पर हैं. हालांकि ये ट्रेंड्स आधिकारिक नहीं हैं-इसलिए फ़िनाले में कोई भी बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है.
Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में अब बस कुछ घंटे बचे हैं और फैंस का जोश चरम पर है. सोशल मीडिया पर चल रहे अनऑफिशियल वोटिंग ट्रेंड्स ने पूरे माहौल को और अधिक रोमांचक बना दिया है. शुरुआती डिजिटल आंकड़ों में अभिनेता गौरव खन्ना को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि उनके ठीक पीछे म्यूजिक डायरेक्टर-गायक अमाल मलिक जोरदार टक्कर दे रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
टॉप 5 फाइनलिस्ट्स की जमकर चर्चा हो रही है और हर फैन अपनी पसंदीदा स्टार को जिताने के लिए जुटा हुआ है. कश्मीर की फरहाना भट्ट को तीसरा स्थान मिल रहा है, जबकि तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे फिलहाल चौथे और पांचवें नंबर पर चल रहे हैं. लेकिन याद रहे- ये ट्रेंड्स ऑफिशियल नहीं हैं. बिग बॉस के इतिहास में आखिरी पलों में कई बार बाजी पलटी है.
ऑनलाइन वोटिंग में कौन आगे, किसे मिल रहा है सबसे ज्यादा समर्थन?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रहे फैन पोल्स और ट्रेंड-ट्रैकर्स में गौरव खन्ना को दर्शकों का भारी समर्थन मिल रहा है. वहीं अमाल मलिक के फैन ग्रुप भी लगातार एक्टिव हैं और मुकाबला बेहद कांटे का बना हुआ है. फरहाना भट्ट तीसरी पोजीशन पर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ी है. मलती चाहर की मिड-वीक एविक्शन के बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स लॉक हो चुके हैं और अब मुकाबला सीधे-सीधे जनता के वोट का है.
सलमान खान की फटकार और घर में सबसे बड़ा हंगामा
फिनाले से ठीक पहले घर में एक बड़ा झगड़ा हुआ. कंटेस्टेंट अशनूर कौर ने तान्या मित्तल पर लकड़ी का पट्टा मार दिया. बिग बॉस के नियमों के अनुसार यह सबसे बड़ी गलती मानी जाती है. सलमान खान ने सख्त लहजे में कहा कि बिना किसी उकसावे के किसी पर हाथ उठाना या उन्हें चोट पहुँचाने की कोशिश करना बिग बॉस हाउस में बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है… अशनूर, आपने घर के सबसे महत्वपूर्ण नियमों में से एक को तोड़ा है… आपकी यात्रा यहीं समाप्त होती है; आपको इस घर से बेदखल किया जाता है.” इस फैसले के साथ ही अशनूर को शो से बाहर कर दिया गया.
ग्रैंड फिनाले में धमाकेदार परफॉर्मेंस और स्टार गेस्ट
इस बार के फिनाले में ग्लैमर और एंटरटेनमेंट दोनों का तड़का लगने वाला है. खास मेहमान के तौर पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मंच पर नजर आएंगे. सलमान खान फिनाले की मेजबानी करेंगे और लाइव ऑडियंस की मौजूदगी शो को और खास बनाएगी.
आज रात होगा खुलासा: कौन उठाएगा बिग बॉस 19 की ट्रॉफी?
आज रात सलमान खान के लाइव अनाउंसमेंट के साथ पता चलेगा कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी. शो का ग्रैंड फिनाले JioHotstar पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर 10:30 बजे से प्रसारित होगा. अब फैसला पूरी तरह दर्शकों के हाथ में है- क्या अमाल मलिक की विशाल फैन फॉलोइंग उन्हें जीत दिलाएगी या गौरव खन्ना अपने मजबूत सपोर्ट से बाजी मारेंगे?





