न गर्लफ्रेंड, न पत्नी, दादा-दादी को Dubai के स्काई पूल लेकर पहुंचा पोता; सोशल पर छाया Video
सोशल मीडिया पर अक्सर दिखावे और चकाचौंध से भरे वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कभी-कभी सादगी और भावनाओं से भरा एक छोटा सा पल लोगों के दिल को छू जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें एक हरियाणा का युवक अपने दादा-दादी को दुबई के आसमान छूते इन्फिनिटी पूल में लेकर पहुंचा.
सोशल मीडिया पर अक्सर दिखावे और चकाचौंध से भरे वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कभी-कभी सादगी और भावनाओं से भरा एक छोटा सा पल लोगों के दिल को छू जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें एक हरियाणा का युवक अपने दादा-दादी को दुबई के आसमान छूते इन्फिनिटी पूल में लेकर पहुंचा. अक्सर लोगों को दुबई अपनी पार्टनर या दोस्तों के साथ आते-जाते देखा जाता है लेकिन अंकित ने एक मिशाल कायम कर दी है.
इस वीडियो की खास बात न तो कोई भड़कीला बैकग्राउंड म्यूजिक है और न ही भारी-भरकम एडिटिंग, बल्कि तीन पीढ़ियों के बीच का वह सच्चा रिश्ता है, जो हर किसी को भावुक कर रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही यह वीडियो वायरल हो गया और यूजर्स ने इसे सच्ची सफलता की मिसाल बताया.
दुबई के स्काई पूल में दादा-दादी संग खास पल
यह वीडियो अंकित नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. क्लिप में अंकित अपने दादा-दादी के साथ दुबई के एक ऊंची इमारत में बने इन्फिनिटी पूल में बैठकर शहर के खूबसूरत स्काईलाइन का आनंद लेते नजर आते हैं. चारों ओर फैली ऊंची इमारतें और शांत माहौल इस पल को और भी खास बना देते हैं.
वीडियो के दौरान एक सादा लेकिन भावनात्मक पल आता है, जब अंकित अपने दादा-दादी से पूछते हैं कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं. जवाब में दोनों मुस्कुराते हुए कहते हैं कि वे अच्छा महसूस कर रहे हैं और इस अनुभव का भरपूर आनंद ले रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में अंकित ने लिखा कि 'दादी जी पहली बार स्काई पूल में.'
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, यूजर्स भी तरह की कमेंट करने लग गए. कमेंट करते हुए किसी ने लिखा, “यही तो सच्ची सफलता है,” तो किसी ने कहा, “उनकी खुशी अनमोल है.”
कुछ यूजर्स ने कमेंट में यह भी लिखा कि इस वीडियो ने उन्हें अपने दादा-दादी या माता-पिता के साथ यात्रा करने और उनके साथ यादगार पल बनाने की प्रेरणा दी है. लोगों का कहना है कि जब तक मौका मिले, अपनों के साथ ऐसे पल जरूर जीने चाहिए.
कौन हैं अंकित?
अंकित का पूरा नाम अंकित राणा है और वे हरियाणा के एक मशहूर इंफ्लुएंसर हैं. वे अपने दादा जी के साथ ही ज्यादातर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से भी वे मिल चुके हैं.





