0 गेंद पर शून्य से लेकर 47 गेंदों में इंटरनेशनल शतक तक, अभिषेक शर्मा की कहानी सिर्फ रन बनाने की नहीं, बल्कि खुद को बार-बार तोड़कर नया गढ़ने की है. अमृतसर की गलियों से टीम इंडिया और IPL तक का सफर, पिता का अनुशासन, इंटरनेशनल डेब्यू का दर्द और युवराज सिंह की ‘टफ लव’ कोचिंग ने अभिषेक को T20 क्रिकेट का नया ‘हिटमैन’ बना दिया.