Begin typing your search...

Elena Rybakina ने Aryna Sabalenka को हराकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली कजाखस्तान की बनी पहली खिलाड़ी

एलेना रयबाकिना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया. यह रयबाकिना का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है, इससे पहले वह 2022 में विम्बलडन जीत चुकी हैं.

elena rybakina
X

एलेना रयबाकिना

( Image Source:  ANI )

Elena Rybakina won Australian Open 2026, Rybakina defeats Aryna Sabalenka: कज़ाखस्तान की स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेना रयबाकिना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में महिला एकल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. रयबाकिना ऐसा करने वाली कज़ाखस्तान की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका को कड़े तीन सेट के मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी.

रॉड लेवर एरीना में खेले गए इस मुकाबले में 26 वर्षीय रयबाकिना ने 2 घंटे 18 मिनट तक चले संघर्ष में 28 विनर्स लगाए और साल की शुरुआत ग्रैंड स्लैम जीत के साथ की. यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले वह 2022 में विम्बलडन जीतकर कज़ाखस्तान के लिए पहला मेजर खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बनी थीं.

2023 में मिली हार का लिया बदला

इस जीत के साथ रयबाकिना ने 2023 में सबालेंका के हाथों ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया. खास बात यह रही कि दोनों खिलाड़ी बिना कोई सेट गंवाए फाइनल में पहुंची थीं, जो विम्बलडन 2008 के बाद पहली बार और ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2004 के बाद देखने को मिला.

शुरुआत में ही सबालेंका पर रयबाकिना ने बनाया दबाव

अपने 15वें हेड-टू-हेड मुकाबले में रयबाकिना ने क्लास और आक्रामक खेल का बेहतरीन नमूना पेश किया. उन्होंने सबालेंका की शुरुआती सर्विस गेम में ही ब्रेक हासिल कर दबाव बना लिया. ट्रॉफी उन्हें पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जेनिफर कैप्रियाती ने प्रदान की.

दो ग्रैंड स्लैम जीतने वाली छठी खिलाड़ी

इस जीत के साथ रयबाकिना ओपन एरा में घास (Grass) और हार्ड कोर्ट पर अपने पहले दो ग्रैंड स्लैम जीतने वाली छठी खिलाड़ी बन गई हैं. इसके अलावा, वह 2019 में नाओमी ओसाका के बाद टॉप-3 रैंक खिलाड़ियों को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख