Begin typing your search...

Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ मैच में भारत की पहली बैटिंग, बुमराह-चक्रवर्ती बाहर; किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिला मौका?

भारत ने Asia Cup 2025 में ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान सुर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम अपनी बल्लेबाजी गहराई और अच्छी आदतों को जारी रखना चाहती है. ओमान टीम के कप्तान जतिंदर सिंह ने भी पहले बल्लेबाजी की अहमियत जताई और युवा खिलाड़ियों के अनुभव को महत्व दिया. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं, जबकि पिच और मौसम की स्थितियां बल्लेबाजों के लिए अनुकूल बताई गई हैं.

Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ मैच में भारत की पहली बैटिंग, बुमराह-चक्रवर्ती बाहर; किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिला मौका?
X
( Image Source:  ANI )

Asia Cup 2025 IND Vs OMA: अबू धाबी में ओमान के खिलाफ मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है. उनकी जगह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है. भारत ने अपने पिछले मुकाबलों में पाकिस्तान और यूएई को हराया था.

सुर्यकुमार यादव ने कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. इस प्रतियोगिता में हमने अब तक पहले बल्लेबाजी नहीं की है और हमें अपनी बल्लेबाजी की गहराई जाननी है. सुपर 4 में खेलने का समय मिलना जरूरी है. हम अपनी पिछली दो मैचों में दिखाई अच्छी आदतों को जारी रखना चाहते हैं. पिच अच्छी लग रही है और हमारे ओपनर इसे आगे देखेंगे. हमारी टीम में दो बदलाव हैं- हर्षित आ रहे हैं और एक और खिलाड़ी शामिल है. मैं अब रोहित की तरह हो गया हूं (हंसते हुए).”

“मैं पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता”

ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता. यह हमारी टीम के लिए एक शानदार अनुभव है. हमारी टीम युवा है. उसमें अनुभव की कमी है, लेकिन भारत के खिलाफ खेलना उन्हें खुद को परखने का अच्छा मौका देता है. भारत के साथ मैदान साझा करना हमारे खिलाड़ियों को उनके मनोविज्ञान को समझने में मदद करता है. हमने अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं.”

प्लेइंग XI:

  • भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
  • ओमान: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्ज़ा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, ज़िक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदमी, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव और जीतेन रामानंदी.

पिच और परिस्थितियां

क्रिकेट के दिग्गज वकार यूनिस और रवि शास्त्री ने अबू धाबी की पिच का विश्लेषण करते हुए इसे 'अच्छी बल्लेबाजी पिच' बताया. उन्होंने कहा कि पिच पर हल्की घास बिखरी है, लेकिन यह अधिकांशतः सूखी है, जिससे पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करना आसान है. उन्होंने कहा, “स्पिनर ज्यादा असर नहीं डालेंगे, इसलिए टीमें शुरुआती ओवरों में आक्रामक खेल सकती हैं. अबू धाबी हमेशा UAE में सीमित ओवरों के लिए बेहतरीन पिच प्रदान करता है.” बता दें कि भारत आज अपना 250वां टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहा है.

भारत अपनी मजबूत शीर्ष क्रम और बल्लेबाजी की गहराई पर भरोसा करेगा ताकि चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जा सके, जबकि ओमान शुरुआती मौके का फायदा उठाकर मैच को कड़ी टक्कर देना चाहेगा. टॉस का फैसला महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, विशेषकर पिच की परिस्थितियों और UAE की पारंपरिक बल्लेबाजी-अनुकूल ट्रैकों को देखते हुए.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख