S*# एजुकेटर Seema Anand ने पति को किया चीट, एक Podcast में कबूला सच; अब सोशल पर छिड़ गई नई बहस
सेक्स जैसे संवेदनशील विषयों पर बेबाकी से बोलने वाली चर्चित सेक्स एजुकेटर सीमा आनंद इन दिनों एक बड़े विवाद के केंद्र में हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान दिए गए उनके कुछ बयानों के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. खास तौर पर एक बयान ने लोगों को चौंका दिया है, जिसमें उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ा एक निजी सच सार्वजनिक मंच पर स्वीकार किया.
सेक्स जैसे संवेदनशील विषयों पर बेबाकी से बोलने वाली चर्चित सेक्स एजुकेटर सीमा आनंद इन दिनों एक बड़े विवाद के केंद्र में हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान दिए गए उनके कुछ बयानों के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. खास तौर पर एक बयान ने लोगों को चौंका दिया है, जिसमें उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ा एक निजी सच सार्वजनिक मंच पर स्वीकार किया.
विवाद सिर्फ स्वीकार करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इस बात पर बहस छिड़ गई है कि क्या इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर ऐसे बयानों के ज़रिए रिश्तों में धोखे को सामान्य बताया जाना सही है. सीमा आनंद का नाम इस वक्त ट्रेंड कर रहा है और उनके विचारों पर देशभर में चर्चा हो रही है.
63 की उम्र में 15 साल के लड़के से जुड़ा अनुभव
एक पॉडकॉस्ट में बातचीत के दौरान सीमा आनंद ने एक अनुभव साझा किया, जिसने सबसे पहले सोशल मीडिया का ध्यान खींचा. उन्होंने बताया कि पिछले साल उनके साथ एक घटना हुई थी, जब एक 15 साल का लड़का उनकी ओर आकर्षित हुआ. उस वक्त उनकी उम्र 63 साल थी. इस बयान का एक छोटा सा हिस्सा वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि क्या इस तरह के अनुभवों को सार्वजनिक मंच पर साझा करना उचित है, खासकर तब जब सुनने वालों में युवा भी बड़ी संख्या में शामिल हों.
क्या सीमा आनंद ने पति को दिया धोखा?
सीमा आनंद अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. इस पॉडकॉस्ट में भी उन्होंने सेक्स, रिश्तों, आकर्षण और वैवाहिक जीवन से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की, लेकिन चर्चा उस वक्त विवाद में बदल गई, जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने पति को धोखा दिया है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने बिना झिझक कहा “हां, मैंने किया है. मैं भी इंसान हूं.”
सीमा आनंद ने अपने जवाब में आगे कहा कि रिश्तों में बोरियत, ठहराव और मन का भटकना इंसानी स्वभाव का हिस्सा हो सकता है. उन्होंने इन स्थितियों को सामान्य बताते हुए अपने अनुभव को साझा किया. हालांकि, यही बयान सोशल मीडिया पर तूफान बन गया. यूजर्स का कहना है कि समस्या किसी की निजी ज़िंदगी नहीं, बल्कि उस सोच से है जो लाखों लोगों तक पहुंच रही है.
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
अब सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि 'क्या मैं भी इंसान हूं कहकर शादी जैसे रिश्ते में धोखे को सही ठहराया जा सकता है? जब कोई व्यक्ति इतने बड़े मंच से बोलता है, तो क्या उसकी सामाजिक जिम्मेदारी और नहीं बढ़ जाती?' कई यूजर्स का मानना है कि इस तरह के बयानों से गलत व्यवहार को हल्का बनाकर पेश किया जा रहा है, जबकि कुछ लोग इसे बेबाक ईमानदारी बता रहे हैं.





