Begin typing your search...

7 साल की शादी और एक बेटी, DNA टेस्ट से बदल गई पूरी जिंदगी; पति-पत्नी का रिश्ता भाई-बहन में बदला! जानें पूरा मामला

ब्राजील से एक हौरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कपल की जिंदगी में अचानक से भूचाल आ गया. 39 वर्षीय एड्रिआना और 37 वर्षीय लिएंड्रो ने प्यार और विश्वास के साथ शादी की. 7 साल तक साथ रहे. जिससे उनको एक बेटी भी हुई. उन्हें अचानक ऐसा झटका लगा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाए. हाल ही में कराए गए DNA टेस्ट में पता चला कि वे दोनों भाई-बहन हैं.

7 साल की शादी और एक बेटी, DNA टेस्ट से बदल गई पूरी जिंदगी; पति-पत्नी का रिश्ता भाई-बहन में बदला! जानें पूरा मामला
X
( Image Source:  X/ @MohhamdShabaz )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 10 Jan 2026 4:47 PM

ब्राजील से एक हौरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कपल की जिंदगी में अचानक से भूचाल आ गया. 39 वर्षीय एड्रिआना और 37 वर्षीय लिएंड्रो ने प्यार और विश्वास के साथ शादी की. 7 साल तक साथ रहे. जिससे उनको एक बेटी भी हुई. उन्हें अचानक ऐसा झटका लगा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाए. हाल ही में कराए गए DNA टेस्ट में पता चला कि वे दोनों भाई-बहन हैं. यानी जिस रिश्ते को उन्होंने पति-पत्नी समझा, वह असल में भाई-बहन का रिश्ता था. जानकारी में सामने आया कि उनकी मां काफी सालों पहले बिछड़ गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मां का नाम मारिया था. जैसे ही उनको पता चला कि वे भाई-बहन है मानों एक पहाड़ सा टूट पड़ा. दोनों पति-पत्नी को पता था कि उनकी मां का नाम मारिया है लेकिन ये नहीं पता था कि मारिया अलग-अलग महिला नहीं बल्कि एक ही है.

अलग-अलग परिवार, अलग-अलग बचपन

कहानी की शुरुआत कई साल पहले होती है. दोनों अलग-अलग परिवारों में पले-बढ़े और कभी किसी को एक-दूसरे की पास्ट की जानकारी नहीं थी. उन्हें यह भी पता नहीं था कि उनका DNA एक ही है. जब पहली बार उनके रास्ते मिले, तो प्यार हुआ, रिश्ता पनपा और शादी के बाद एक खुशहाल परिवार बन गया. सब कुछ सामान्य और खुशहाल लग रहा था.

DNA टेस्ट से खुला सच

दोनों के रिश्ते में ट्विस्ट तब आया जब मेडिकल रिजन के चलते दोनों ने DNA टेस्ट कराया. रिपोर्ट आने के बाद उनकी दुनिया ही पलट गई. रिपोर्ट में साफ लिखा था कि दोनों का same biological parent है. यानी वह रिश्ता, जिसे उन्होंने अपने जीवन का सबसे बड़ा बंधन समझा, असल में खून का था.

पति-पत्नी के रूप में आगे बढ़ने का किया फैसला

हालांकि इतना सबकुछ होने के बाद भी दोनों ने पति-पत्नी के रूप में आगे बढ़ने का फैसला किया. इस DNA टेस्ट का उनके रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. सोशल मीडिया पर भी ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. यूजर्स अब इसपर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा 'जिंदगी सच में अनजाने मोड़ ले आती है. खून से ज्यादा तो प्यार और साथ ने रिश्ता बनाया था, लेकिन सच सामने आने पर सब उलट जाता है. सबसे बड़ी दुआ बस बेटी का भविष्य सलामत रहे.'

दूसरे यूजर ने लिखा 'यह वाकई बहुत चौंकाने वाली और दुखद खबर है. सात साल के प्यार और एक बच्ची के बाद ऐसा सच सामने आना किसी भी परिवार को तोड़ सकता है. समझ नहीं आता कि ऐसी स्थिति में उस मासूम बच्ची और कपल पर क्या गुजर रही होगी.'

वायरलवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख