Begin typing your search...

खूबसूरती में हीरोइन को फेल कर रही है इस IAS की IPS पत्नी, सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग- देखें तस्वीर

बिहार में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए अरवल जिले को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है. बिहार कैडर की 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी को अरवल की कमान सौंपी गई है.

खूबसूरती में हीरोइन को फेल कर रही है इस IAS की IPS पत्नी, सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग- देखें तस्वीर
X
( Image Source:  X/ @SimiNavjot )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 10 Jan 2026 1:42 PM

बिहार में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए अरवल जिले को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है. बिहार कैडर की 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी को अरवल की कमान सौंपी गई है. अपनी सख्त कार्यशैली, अनुशासन और प्रभावी पुलिसिंग के लिए पहचानी जाने वाली नवजोत सिमी के आने से जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं.

नवजोत सिमी इससे पहले बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी)-19, बेगूसराय की कमांडेंट के पद पर तैनात थीं. प्रशासनिक क्षमता के साथ-साथ फिटनेस और सकारात्मक सोच के लिए मशहूर नवजोत सिमी युवाओं के बीच एक प्रेरणास्रोत मानी जाती हैं. अरवल में उनकी पोस्टिंग को जिले के लिए एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

अरवल को मिली नई SP

आईपीएस नवजोत सिमी की पहचान एक अनुशासित और सख्त अधिकारी के रूप में रही है. जहां भी उनकी तैनाती हुई, वहां कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया. अरवल जैसे संवेदनशील जिले में उनकी नियुक्ति से अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग में मजबूती की उम्मीद की जा रही है.

@SimiNavjot

फिटनेस और अनुशासन से बनीं युवाओं की रोल मॉडल

2018 बैच की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी केवल प्रशासनिक कार्यों तक सीमित नहीं हैं. वह फिटनेस को जीवनशैली के रूप में अपनाती हैं. रोजाना वर्कआउट, संतुलित दिनचर्या और मानसिक मजबूती उनके व्यक्तित्व की खास पहचान है. यही वजह है कि युवा, खासकर लड़कियां, उन्हें एक रोल मॉडल के रूप में देखती हैं.

@SimiNavjot

सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता

नवजोत सिमी की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर भी साफ दिखाई देती है. इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनकी फिटनेस, ड्यूटी और जीवनशैली से जुड़े पोस्ट्स युवाओं को खासा प्रेरित करते हैं.

@SimiNavjot

डेंटल डॉक्टर से IPS बनने तक का सफर

आईपीएस बनने से पहले नवजोत सिमी ने लुधियाना स्थित बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज से बीडीएस (BDS) की पढ़ाई की और वह डेंटल बनीं. इसके बाद उन्होंने एमडीएस की तैयारी की और प्रवेश परीक्षा भी पास की, लेकिन आर्थिक कारणों से दाखिला नहीं ले सकीं. यह उनके जीवन का कठिन दौर था, लेकिन उन्होंने हार मानने के बजाय अपने करियर को नई दिशा देने का फैसला किया.

@SimiNavjot

UPSC में संघर्ष और सफलता की कहानी

नवजोत सिमी ने पहली बार 2016 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा दी. वह इंटरव्यू तक पहुंचीं, लेकिन अंतिम चयन सूची में जगह नहीं बना सकीं. इस असफलता से टूटने के बजाय उन्होंने और अधिक मेहनत की. 2017 में यूपीएससी परीक्षा पास कर 735वीं रैंक हासिल की और आईपीएस अधिकारी बनीं.

@SimiNavjot

हैदराबाद में ट्रेनिंग, पटना से करियर की शुरुआत

यूपीएससी में चयन के बाद नवजोत सिमी की ट्रेनिंग हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में हुई. यहां उन्होंने पुलिस सेवा के हर पहलू को गहराई से समझा. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग पटना में एएसपी के रूप में हुई, जहां से उनके आईपीएस करियर की शुरुआत हुई.

पति भी हैं IAS

नवजोत सिमी के पति तुषार सिंगला बिहार कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह पहले बंगाल कैडर में थे, बाद में बिहार कैडर में आए. वर्तमान में तुषार सिंगला बेगूसराय के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. नवजोत सिमी और तुषार सिंगला की शादी साल 2020 में हुई थी. दोनों को प्रशासनिक सेवाओं का ‘पावर कपल’ माना जाता है, दोनों का एक बेटा भी है.

बिहार
अगला लेख