Begin typing your search...

साड़ी में संस्कार, वेस्टर्न में स्वैग...हरियाणा की IPS बहू का जलवा देख इंटरनेट हुआ हैंग, लोगों ने कहा- ये तो अप्सरा हैं

हरियाणा की इस IPS बहू ने स्टाइल और ग्लैमर के मामले में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. साड़ी में एलिगेंस और वेस्टर्न आउटफिट में स्वैग हर अंदाज़ में उनका स्टाइल देखने वालों को दीवाना बना रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होते ही लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

साड़ी में संस्कार, वेस्टर्न में स्वैग...हरियाणा की IPS बहू का जलवा देख इंटरनेट हुआ हैंग, लोगों ने कहा- ये तो अप्सरा हैं
X
( Image Source:  instagram-@aashna.chaudhary.79 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 Jan 2026 5:56 PM IST

अब स्टाइल और ग्लैमर सिर्फ फिल्मी दुनिया तक सीमित नहीं रह गया है. महिला अफसर भी फैशन के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. इसकी सबसे ताज़ा मिसाल हैं आईपीएस आशना चौधरी, जो हरियाणा की बहू बनने के बाद भी अपनी अलग पहचान और बेहतरीन स्टाइल सेंस के लिए फेमस हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कभी वेस्टर्न आउटफिट में उनका स्वैग लोगों को चौंका देता है, तो कभी साड़ी में उनका सादगी भरा अंदाज़ दिल जीत लेता है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देख लोग बस एक ही बात कह रहे हैं “ये तो अप्सरा हैं!”

ट्यूब टॉप में हॉटनेस

आशना चौधरी की इस फोटो को देख लोग उनके स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ब्लैक ट्यूब टॉप में उनका लुक देखने लायक है. अपने स्टाइल गेम को और इन्हांस करने के लिए उन्होंने ओपन हेयर के साथ कानों में फूल लगाया हुआ है, जो काफी क्यूट लग रहा है.

वन शोल्डर ड्रेस में गॉर्जियस आईपीएस

यकीनन इस लुक में आशना चौधरी को देख हर किसी की निगाहें उन पर ही ठहर गई हैं. डबल शेड की वन शोल्डर ड्रेस के साथ खुले बाल और नौ मेकअप लुक से उन्होंने बता दिया है कि वह कितनी सुंदर हैं.

स्कर्ट और टॉप में हॉटनेस ओवरलोडेड

आईपीएस आशना चौधरी हमेशा कुछ न कुछ नया ट्राई करती रहती हैं और वह हर आउटफिट में रॉक करना जानती हैं. अब इस आउटफिट को ही देख लो. व्हाइट स्कर्ट के साथ व्हाइट टॉप और हाथों में बैग सिर पर स्कार्फ और गॉगल्स में उनका लुक एकदम हॉट लग रहा है.

शॉर्ट डेनिम ड्रेस में कूल लुक

अक्सर लोग डेनिम को सही तरीके से स्टाइल नहीं कर पाते हैं, लेकिन हरियाणा की यह बहू फैशन सेंस के मामले में किसी सेलेब से कम नहीं है. इस हाफ डेनिम ड्रेस में वह एकदम स्टनिंग लग रही हैं. आउटफिट के साथ चश्मा और येलो बैग ने उनके होल स्टाइल गेम को बदल दिया है.

साड़ी में दिलकश अदाएं

आशना चौधरी सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं ट्रे़डिशनल कपड़ों में भी बेहद सुंदर लगती हैं. उनका साड़ी कलेक्शन काफी अच्छा है.इस पिंक और व्हाइट कलर की साड़ी और उस पर उनकी दिलकश अदाएं लोगों को दीवाना बना चुकी हैं.

अगला लेख