Begin typing your search...

तलाक के बाद Kusha Kapila कर रही अनुभव सिंह बस्सी को डेट! सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जानें क्या है सच्चाई

स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी और कंटेंट क्रिएटर-एक्ट्रेस कुशा कपिला को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गई हैं. फैंस काफी समय से दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगा रहे हैं, लेकिन बस्सी के जन्मदिन पर कुशा की एक खास पोस्ट ने इन अटकलों को नई हवा दे दी है.

तलाक के बाद Kusha Kapila कर रही अनुभव सिंह बस्सी को डेट! सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जानें क्या है सच्चाई
X
( Image Source:  X/ @24x7onX @ArmanVeniwal )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 10 Jan 2026 6:41 PM IST

स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी और कंटेंट क्रिएटर-एक्ट्रेस कुशा कपिला को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गई हैं. फैंस काफी समय से दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगा रहे हैं, लेकिन बस्सी के जन्मदिन पर कुशा की एक खास पोस्ट ने इन अटकलों को नई हवा दे दी है.

इससे पहले भी दोनों को एक साथ छुट्टियां मनाते देखा गया था, जिसके बाद पहली बार उनके रिलेशनशिप को लेकर बातें शुरू हुई थीं. अब बस्सी के बर्थडे पर कुशा की भावुक और लंबी पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान फिर से अपनी ओर खींच लिया है.

जन्मदिन पर कुशा की खास इंस्टाग्राम स्टोरी

कुशा कपिला ने बस्सी के जन्मदिन पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उनके साथ एक सेल्फी शेयर की. इस तस्वीर में कुशा, बस्सी के सनग्लासेस पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसने फैंस की जिज्ञासा और बढ़ा दी. कुशा ने कैप्शन में लिखा "जन्मदिन मुबारक हो @be_a_bassi, एक उदार हृदय, घबराहट में भी शांत रहने वाले, बिना मांगे मदद करने वाले, ऐसे पार्टी करते हैं जैसे हम उम्र में उलटे जा रहे हों, किसी को पीछे नहीं छोड़ते, यह सुनिश्चित करते हैं कि हर कोई अच्छा समय बिता रहा हो, अभी भी हर फ्लाइट में पहुंचने का प्रबंध कर लेते हैं."

उन्होंने लिखा कि "जब भी मौका मिलता है शायरी सुना देते हैं, किसी न किसी मोड़ पर आपको 'वकील' के चक्कर में डाल देंगे, सोचते हैं कि वे अभी भी पुलिसवाला बन सकते हैं, इतनी सटीक योजना बनाते हैं कि अराजकता का उन पर कोई असर नहीं पड़ता. ऊपर से फनी है, हद है यार. इस साल आपके स्पेशल का बेसब्री से इंतजार है."

रेडिट और सोशल मीडिया पर फैंस की कमेंट्स

इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. एक यूजर ने रेडिट थ्रेड पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "वे पक्का डेटिंग कर रहे हैं और वो उसके साथ ट्रिप पर है." वहीं एक अन्य यूजर ने बस्सी की तस्वीर शेयर करते हुए कमेंट किया "कुशा ने बस्सी के ही चश्मे लगाए हैं." एक और यूजर ने कुशा के एक्स बॉयफ्रेंड जोरावर और बस्सी के बीच समानता बताते हुए लिखा "उसे दाढ़ी वाले लड़के पसंद हैं."

पहले भी साथ दिख चुके हैं कुशा और बस्सी

यह पहली बार नहीं है जब दोनों को लेकर ऐसी अटकलें सामने आई हों. इससे पहले कुशा ने अपने जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिनमें से एक फोटो में वह बस्सी के ठीक बगल में बैठी नजर आई थीं. तभी से फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाने लगे थे.

हालांकि कुशा कपिला और अनुभव सिंह बस्सी में से किसी ने भी अब तक इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ऐसे में यह साफ नहीं है कि यह महज दोस्ती है या इसके पीछे कुछ और कहानी छिपी है.

वायरल
अगला लेख