Begin typing your search...

Deeksha Gulati की नई सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा बवाल, क्या बॉयफ्रेंड Udit Rajput पर लगाया था गलत आरोप? अब कर रहीं ये अपील

Diksha Gulati-Udit Rajput Controversy: फिटनेस इन्फ्लुएंसर दीक्षा गुलाटी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में हैं. बॉयफ्रेंड उदित राजपूत पर धोखाधड़ी और शोषण के गंभीर आरोप लगाने के बाद अब दीक्षा की नई इंस्टाग्राम स्टोरी ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है. जहां एक ओर उनका आरोपों से भरा वीडियो वायरल हुआ था, वहीं दूसरी ओर अब उनका स्पष्टीकरण सामने आया है.

Deeksha Gulati की नई सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा बवाल, क्या बॉयफ्रेंड Udit Rajput पर लगाया था गलत आरोप? अब कर रहीं ये अपील
X
( Image Source:  X/ @insta_models52 @DailyCelebShots )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 10 Jan 2026 7:01 PM IST

Deeksha Gulati-Udit Rajput Controversy: फिटनेस इन्फ्लुएंसर दीक्षा गुलाटी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में हैं. बॉयफ्रेंड उदित राजपूत पर धोखाधड़ी और शोषण के गंभीर आरोप लगाने के बाद अब दीक्षा की नई इंस्टाग्राम स्टोरी ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है. जहां एक ओर उनका आरोपों से भरा वीडियो वायरल हुआ था, वहीं दूसरी ओर अब उनका स्पष्टीकरण सामने आया है, जिसने फैंस को असमंजस में डाल दिया है.

दीक्षा ने अपनी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी में साफ किया कि उनका मकसद किसी के खिलाफ नफरत फैलाना नहीं था. उन्होंने लिखा कि भावनाओं के आवेग में कही गई बातों को गलत तरीके से लिया जा रहा है और उन्हें यह देखकर दुख हो रहा है कि जिस इंसान की वह कभी परवाह करती थीं, उसे इतनी नफरत का सामना करना पड़ रहा है.

इंस्टाग्राम स्टोरी में दी सफाई

दीक्षा गुलाटी ने अपनी पोस्ट की शुरुआत करते हुए लिखा "मैं अपने दिल की बात स्पष्ट करना चाहती हूं. मैं किसी के प्रति नफरत नहीं फैलाना चाहती. मैंने अपने पिछले लाइव में जो कुछ भी कहा, वह आवेग और भावनाओं के आवेश में आकर कहा था." उन्होंने आगे खुद को भावुक इंसान बताते हुए कहा कि उनका इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं रहा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा "कृपया अब उन वीडियो को न देखें, न शेयर करें और न ही उनका प्रचार करें."

instagram/ deekshagulati

ये भी पढ़ें :सोशल मीडिया पर Lauren Bell की खूबसूरती और गेंदबाजी के दीवाने हुए फैंस, RCB के लिए डेब्यू बना यादगार; खूब हो रही चर्चा

वायरल कंटेंट पर रोक लगाने की अपील

दीक्षा ने माना कि इस मामले से जुड़े पहले ही कई वीडियो सोशल मीडिया पर बनाए और शेयर किए जा चुके हैं. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अब इस विवाद को आगे न बढ़ाया जाए. पोस्ट के अंत में दीक्षा ने अपने फॉलोअर्स का धन्यवाद करते हुए उनसे समझदारी और दयालुता दिखाने की अपील की.

ये भी पढ़ें :WPL 2026: कौन हैं येशा सागर? जिनके सामने फीकी पड़ी RCB की जीत, ग्लैमर से फैंस हुए दीवाने

रेडिट पर उठे सवाल, फैंस में कन्फ्यूजन

दीक्षा की इस पोस्ट को रेडिट पर "दीक्षा गुलाटी की ताजा कहानी" शीर्षक से शेयर किया गया. एक यूजर ने कमेंट किया "कुछ गड़बड़ और संदिग्ध लग रहा है." वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया "क्या सुलह हो गई है?" हालांकि, इस पूरे विवाद पर अब तक उदित राजपूत की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

लाइव वीडियो में लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले दीक्षा गुलाटी ने एक भावुक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपने रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. हिंदी में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि इस रिश्ते ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था.

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने उदित के लिए हदें पार कर दीं और यहां तक कि खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की, लेकिन बदले में उन्हें केवल धोखा मिला. दीक्षा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे पुरुष "महिलाओं का इस्तेमाल सिर्फ अपने फायदे के लिए करते हैं."

वायरल
अगला लेख