Begin typing your search...

मैंने इसके लिए नस तक काटी, Deeksha Gulati ने बॉयफ्रेंड Udit Rajput पर चीटिंग का लगाया आरोप, लाइव आकर देने लगी गाली; Video Viral

सोशल मीडिया पर चर्चित इंफ्लुएंसर दीक्षा गुलाटी ने अपने कथित बॉयफ्रेंड उदित राजपूत पर धोखा देने का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है. दीक्षा ने इमोशनल पोस्ट्स और वीडियो के जरिए दावा किया कि उदित ने रिश्ते में रहते हुए किसी और से संबंध बनाए और उनके फेम का गलत इस्तेमाल किया. दीक्षा का कहना है कि उन्होंने उदित को अपने माता-पिता से भी मिलवाया था और शादी तक की बात हो चुकी थी. इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है. एक तरफ दीक्षा को सपोर्ट मिल रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं.

मैंने इसके लिए नस तक काटी, Deeksha Gulati ने बॉयफ्रेंड Udit Rajput पर चीटिंग का लगाया आरोप, लाइव आकर देने लगी गाली; Video Viral
X
( Image Source:  Instagram: deekshagulati24 )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 9 Jan 2026 9:36 AM

सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक बड़ा ड्रामा चल रहा है. पॉपुलर इंस्टाग्राम और पूर्व टिकटॉक स्टार दीक्षा गुलाटी (Deeksha Gulati) ने अपने कथित बॉयफ्रेंड उदित राजपूत (Udit Rajput) को धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्हें पब्लिकली एक्सपोज कर दिया है. दीक्षा के फैंस और फॉलोअर्स इस खबर से काफी शॉक्ड हैं, क्योंकि दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते थे. दीक्षा गुलाटी सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश फोटोज, डांस वीडियोज और लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं.

दूसरी तरफ उदित राजपूत भी एक इंफ्लुएंसर हैं, जो फनी वीडियोज और ओमेगल चैट्स के लिए फेमस हैं. दोनों की जोड़ी कुछ समय से साथ नजर आ रही थी, और फैंस उन्हें रियल कपल मानते थे. कई पोस्ट्स और स्टोरीज में दोनों एक-दूसरे के साथ काफी क्लोज दिखते थे. लेकिन अब दीक्षा ने खुलासा किया है कि उदित ने उन्हें धोखा दिया. दीक्षा के मुताबिक, उदित ने उन्हें चीट किया और शायद किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं. इस एक्सपोज के बाद दीक्षा काफी इमोशनल नजर आ रही हैं.

दीक्षा ने मांगा सपोर्ट

उन्होंने अपनी स्टोरीज या पोस्ट्स में उदित पर गुस्सा जताया और फैंस से सपोर्ट मांगा. दीक्षा का दावा है कि उदित उनके साथ रिश्ते में रहते हुए भी किसी और लड़की के साथ संबंध में थे. जबकि वह उनके लिए अपनी जान देने की कोशिश तक कर चुकी है. दीक्षा का कहना है उन्होंने अपने पैरेंट्स तक से उदित को मिलवाया जब उनके पापा ने पूछा क्या तुम इससे शादी करना चाहती हो तब दीक्षा का जवाब था-हां.' वीडियो में दीक्षा ने ये भी कहा कि अपने फेम के लिए उदित ने उनका इस्तेमाल किया है. ऐसे लड़के सिर्फ लड़कियों का इस्तेमाल करते है. जबकि मैंने इसके लिए क्या कुछ नहीं किया है. '

यूजर्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर लोग दीक्षा के सपोर्ट में आ गए हैं और उदित को काफी ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'दीक्षा इतनी अच्छी लड़की है, उसे ऐसा धोखा नहीं मिलना चाहिए था.' वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है, क्योंकि इंफ्लुएंसर्स अक्सर ऐसे ड्रामे से व्यूज गेन करते हैं. लेकिन दीक्षा के करीबी सूत्रों का कहना है कि ये रियल है और दीक्षा काफी दुखी हैं. एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में कहा, 'जो जोड़े लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी का दिखावा करते हैं, वे अक्सर सबसे ज़्यादा असुरक्षित होते हैं. सच्ची खुशी के लिए दर्शकों की ज़रूरत नहीं होती. सबसे मज़बूत रिश्ते निजी तौर पर निभाए जाते हैं, ऑनलाइन नहीं.' दूसरे ने कहा, 'सबको थोड़ी सहानुभूति दिखानी चाहिए और उसका मजाक उड़ाना बंद करना चाहिए, ऐसा लगता है कि वह वाकई मुश्किल दौर से गुजर रही है यह थोड़ा दुखद है.' एक अन्य ने कहा, 'उसे रोकने की कोशिश कौन कर रहा है? मेरा मतलब है, इस वीडियो में कोई न कोई लगातार उसकी बात काट रहा है.'

Viral Video
अगला लेख