Begin typing your search...

Rahul, Priyanka, Akhilesh के सीजफायर पर सवाल, PM मोदी ने चुन-चुन कर दिया जवाब- पढ़ें Fire Brand नेताओं के वार-पटलवार

लोकसभा में मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'पहलगाम हमले' को लेकर 16 घंटे तक तीखी बहस देखने को मिली. विपक्षी नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने जहां सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया.

Rahul, Priyanka, Akhilesh के सीजफायर पर सवाल, PM मोदी ने चुन-चुन कर दिया जवाब- पढ़ें Fire Brand नेताओं के वार-पटलवार
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 July 2025 12:08 AM IST

लोकसभा में मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'पहलगाम हमले' को लेकर 16 घंटे तक तीखी बहस देखने को मिली. विपक्षी नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने जहां सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया. संसद के इतिहास में यह बहस राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई जैसे अहम मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती रही.

राहुल गांधी ने जहां प्रधानमंत्री को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'झूठा' कहने की चुनौती दी, वहीं अखिलेश यादव ने ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर सवाल उठाए। प्रियंका गांधी ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए अपनी मां सोनिया गांधी की 'आंसुओं' का जिक्र किया. इन आरोपों पर पीएम मोदी और अमित शाह ने तथ्यों के साथ जवाब देते हुए विपक्ष पर देशहित से ऊपर राजनीति करने का आरोप लगाया.

ट्रंप को झूठा कहने की हिम्मत दिखाएं पीएम'

राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण की शुरुआत केंद्र पर तीखे हमले के साथ की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस दावे पर प्रतिक्रिया देने को कहा जिसमें ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध को रोका. 'डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि उन्होंने युद्ध रोका. अगर पीएम में इंदिरा गांधी की 50% भी हिम्मत है, तो वह संसद में खड़े होकर कहें - 'डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं'. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'अगर उनमें हिम्मत है, तो यहीं संसद में खड़े होकर कहें कि डोनाल्ड ट्रंप झूठे हैं. क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री?

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस का आरोप: "30 मिनट में पाकिस्तान के सामने सरेंडर"

राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत से 30 मिनट में सरेंडर की मांग की और भारत सरकार ने राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी दिखाते हुए तुरंत जवाब दे दिया. सरकार ने पाकिस्तान को बताया कि हमारे पास लड़ने की राजनीतिक इच्छा नहीं है, हमने सिर्फ एक कार्रवाई की है. उन्होंने कैप्टन शिव कुमार के हवाले से कहा कि सरकार ने सेना को पाकिस्तानी रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला न करने के निर्देश दिए थे, जिससे हमारे पायलटों के हाथ बंधे हुए थे.

'मेरी मां ने आंसू बहाए जब पापा को आतंकियों ने मारा'

प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने सोनिया गांधी पर बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के लिए रोने का आरोप लगाया था. 'मेरी मां ने तब आंसू बहाए थे जब उनके पति को आतंकियों ने मार दिया था. मैं पीड़ित परिवारों के दर्द को समझती हूं. अमित शाह ने पलटवार करते हुए सोनिया गांधी को याद दिलाया कि उन्हें शहीद अधिकारी मोहन शर्मा के लिए रोना चाहिए था, आतंकियों के लिए नहीं.

अखिलेश यादव का सवाल- 'ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर संदेह'

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर सवाल उठाए, जिसमें पहलगाम हमले के तीन आतंकवादी मारे गए.'ये ऑपरेशन संसद में चर्चा के दिन ही क्यों हुआ? RDX ट्रक की ट्रैकिंग क्यों नहीं हुई थी? उन्होंने सरकार की खुफिया नाकामी और पाकिस्तान पर नरम रुख के आरोप लगा.

अमित शाह का पलटवार- 'पाकिस्तानी वोटर ID, पाक में बनी चॉकलेट सबूत हैं'

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पक्के सबूत हैं कि पहलगाम हमले के आतंकी पाकिस्तान से थे. दो आतंकियों के पास पाकिस्तानी वोटर ID थे, उनके पास से जो चॉकलेट मिले वो भी पाकिस्तान की फैक्टरी के थे और आप कह रहे हैं कि वे होमग्रोन थे?

'पाकिस्तान ने खुद कहा - बस करो, बहुत मारा"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अपने तरीके से, अपने समय पर अंजाम दिया। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने खुद भारत से युद्ध रोकने की गुहार लगाई. पाकिस्तान के DGMO ने हमारे DGMO से कहा - ‘बहुत मारा, अब झेलने की ताकत नहीं है, बस कर दो. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले का जवाब अपने तरीके से देगा और किसी परमाणु धमकी से नहीं डरेगा.

कांग्रेस को निशाने पर लिया: 'दुनिया साथ थी, लेकिन कांग्रेस नहीं'

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर देश के जवानों के साथ न खड़े होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब पूरा विश्व भारत के साथ था, तब कांग्रेस केवल राजनीति कर रही थी,“193 देशों में से सिर्फ तीन पाकिस्तान के साथ खड़े थे. लेकिन कांग्रेस हमारे साथ नहीं थी. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि अगर POK को वापस लेना है तो पहले यह जवाब दे कि किसकी सरकार में पाकिस्तान ने POK कब्जाया था. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दुनिया के किसी राजनेता का सीजफायर में हाथ नहीं हैं वहीं राहुल गांधी कहा कि पीएम मोदी क्लीयर नाम नहीं लिया.

ऑपरेशन सिंदूरनरेंद्र मोदीराहुल गांधीअखिलेश यादव
अगला लेख