अखिलेश यादव एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका जन्म 1 जुलाई 1973 को सैफई, इटावा, उत्तर प्रदेश में हुआ था. वे समाजवादी पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के पुत्र हैं. अखिलेश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर्नाटक विश्वविद्यालय और फिर पर्यावरण अभियांत्रिकी में मास्टर डिग्री ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से प्राप्त की.
राजनीतिक करियर की शुरुआत उन्होंने 2000 में की जब वे कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद बने। 2012 में वे उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने. उनके कार्यकाल को इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं, खासकर लखनऊ मेट्रो और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसे विकास कार्यों के लिए जाना जाता है. अखिलेश ने राजनीति में नई सोच और युवा नेतृत्व का परिचय कराया.
हालांकि 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिली, लेकिन वे आज भी उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख विपक्षी नेता के रूप में सक्रिय हैं. उनकी छवि एक प्रगतिशील, शिक्षित और साफ-सुथरी राजनीति करने वाले नेता की है, जो समाजवाद को आधुनिक दृष्टिकोण से जोड़ने की कोशिश करते हैं.