अवध के बाद अब बारी मगध की है... बिहार में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, मोहन भागवत पर भी कसा तंज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के '40,000 साल पुराना साझा DNA' वाले बयान पर तंज कसा. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि बीजेपी को अवध (यूपी) में हार मिली है. अब बारी मगध (बिहार) की है. अखिलेश ने तेजस्वी यादव को आगामी विधानसभा चुनाव में पूरा समर्थन देने का ऐलान किया और भाजपा पर किसान, रोजगार और चुनाव आयोग के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

Akhilesh Yadav Joins Voter Adhikar Yatra in Bihar: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के 'भारतवासियों का डीएनए पिछले 40,000 साल से एक ही है' पर करारा पलटवार किया. बिहार के आरा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा में उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "हम अब तक कहते आए थे कि सामाजिक न्याय की लड़ाई 5,000 साल पुरानी है, लेकिन अब हमें पता चला कि यह लड़ाई 40,000 साल से चली आ रही है."
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अवध में हार मिली, अब बारी मगध की है.
"युवाओं को नहीं, बीजेपी को राज्य से करना पड़ेगा पलायन"
अखिलेश यादव ने 1990 की याद भी दिलाई, जब राम रथ यात्रा के दौरान बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को समस्तीपुर (बिहार) में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि इस बार वे पूरी तरह से लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के साथ हैं और बिहार विधानसभा चुनाव में उनका समर्थन करेंगे. अखिलेश ने तेजस्वी की रोजगार देने की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा, "अगर वे चुनाव जीतते हैं तो बिहार के युवाओं का पलायन रुकेगा और बीजेपी को ही राज्य से पलायन करना पड़ेगा."
'अमेरिका की पाबंदियों और ट्रंप की सख्ती से घबराया हुआ है केंद्र'
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि केंद्र विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन खुद अमेरिका की पाबंदियों और ट्रंप की सख्ती से घबराया हुआ है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "ऐसा लगता है कि ये टैरिफ बीजेपी के मुंह पर ही पड़े हैं." पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में किसान तबाह हो गए हैं.
अखिलेश ने चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल
अखिलेश ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि चुनाव 'जुगाड़'से बीजेपी के पक्ष में कराए जा रहे हैं. उन्होंने इंडिया ब्लॉक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि वोटर लिस्ट से नाम गलत तरीके से न काटे जाएं.
"हमारी संस्कृति विविधता में एकता की है"
गौरतलब है कि इसी हफ्ते दिल्ली में आयोजित 'RSS के 100 साल: नए क्षितिज' कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा था, "भारत में पिछले 40,000 साल से रहने वाले सभी लोगों का डीएनए एक है. हमारी संस्कृति विविधता में एकता की है."