Begin typing your search...

कांग्रेस का छिछोरापन सेना का मनोबल गिरा रहा था, Op सिंदूर पर बोले PM मोदी- PAK के DGMO ने Call में कहा- कितना मरोगे? Please बस करो

पीएम मोदी ने कहा कि, यह भारत को हिंसा की आग में झोंकने की एक सोची-समझी साजिश थी. देश में दंगे फैलाने की साजिश रची गई थी। लेकिन आज मैं देशवासियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस साजिश को एकजुट होकर नाकाम कर दिया. पीएम मोदी ने कहा, “मैं इस सदन में भारत का पक्ष रखने आया हूं. जो लोग भारत का पक्ष नहीं देखते, उनके सामने मैं आइना लेकर खड़ा हूं.

कांग्रेस का छिछोरापन सेना का मनोबल गिरा रहा था, Op सिंदूर पर बोले PM मोदी- PAK के DGMO ने Call में कहा- कितना मरोगे? Please बस करो
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 July 2025 7:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैंने पहले ही कहा था कि यह सत्र भारत के ‘विजयोत्सव’ का है... जब मैं ‘विजयोत्सव’ की बात करता हूं, तो मैं कहना चाहता हूं .ये विजयोत्सव आतंक के मुख्यालयों को मिट्टी में मिलाने का है, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी बोले- 22 अप्रैल को पहलगाम में जो निर्मम घटना हुई, जिसमें आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को गोली मारी, वह क्रूरता की सारी हदें पार कर गई.

पीएम मोदी ने कहा कि, यह भारत को हिंसा की आग में झोंकने की एक सोची-समझी साजिश थी. देश में दंगे फैलाने की साजिश रची गई थी। लेकिन आज मैं देशवासियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस साजिश को एकजुट होकर नाकाम कर दिया. पीएम मोदी ने कहा, “मैं इस सदन में भारत का पक्ष रखने आया हूं. जो लोग भारत का पक्ष नहीं देखते, उनके सामने मैं आइना लेकर खड़ा हूं.

22 अप्रैल को विदेश से लौटते ही लिया फैसला-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि 'मैं 22 अप्रैल को विदेश में था. तुरंत भारत लौटा. आते ही मैंने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि आतंकवाद को माकूल जवाब देना है और यह हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है. सेना को पूरी छूट दी गई कि कब, कहां, कैसे और किस तरीके से कार्रवाई करनी है. यह वही तय करें.

आतंकियों को दी गई ऐसी सज़ा कि मास्टरमाइंड आज भी जागते हैं, हमें गर्व है कि आतंकियों को ऐसी सज़ा दी गई कि उनके सरगना आज भी चैन की नींद नहीं सो पा रहे. सेना ने वो कर दिखाया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.

22 अप्रैल का बदला सिर्फ 22 मिनट में

पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान को यह अहसास हो गया था कि भारत ज़रूर कोई बड़ा कदम उठाएगा. वो न्यूक्लियर धमकियां देने लगा था। लेकिन 6 और 7 मई की रात, भारत ने वही किया जैसा तय किया गया था और पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया. हमारी सेनाओं ने 22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में सटीक हमलों के साथ ले लिया. भारत ने साबित कर दिया है कि अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी. पाकिस्तान के एयरबेस और हथियारों को भारी नुकसान हुआ है. आज भी उनकी कई एयरबेस ICU में हैं.

बहावलपुर-मुरीदके तक उड़ा डाले आतंकी अड्डे-

पीएम मोदी ने कहा कि,'हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर वो सब कुछ तबाह कर दिया, जो कभी छूना भी असंभव माना जाता था। बहावलपुर, मुरीदके जैसे ठिकाने जहां आतंकवाद की जड़ें थीं – उन्हें जड़ से खत्म कर दिया गया.

टेक्नोलॉजी वॉर में आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखी-

पीएम मोदी ने कहा कि, इस दौर में टेक्नोलॉजी आधारित युद्ध है. अगर बीते 10 वर्षों में हमने तैयारियां न की होती तो हम कितने नुकसान में होते, ये सोचना भी मुश्किल है. ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया कि ‘मेड इन इंडिया’ ड्रोन, मिसाइल और रक्षा तकनीक पाकिस्तान के हथियार सिस्टम को चीर कर रख सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत ने तीन बातों पर साफ फैसला कर लिया है, भारत पर आतंकी हमला होगा तो जवाब हमारे तरीके, हमारे समय और हमारी शर्तों पर मिलेगा. अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा. जो देश आतंकवाद को पालते हैं, उनके हुक्मरानों और आतंक के सरगनाओं को अलग नहीं देखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि 'अब हमले के बाद मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती, क्योंकि उसे पता है भारत आएगा और मारकर जाएगा. ये नया नॉर्मल भारत ने सेट किया है। सिंदूर से लेकर सिंधु तक हमने एक्शन लिया. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहलगाम में निर्दोषों की हत्या के बाद भी कांग्रेस राजनीति कर रही थी। 3-4 दिन के भीतर ही कांग्रेस ने पूछना शुरू कर दिया, ‘56 इंच की छाती कहां गई?’

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस और विपक्ष के प्रोपेगेंडा पर उन्होंने कहा '10 मई को जब ऑपरेशन सिंदूर समाप्त किया गया, तो उस पर भी भ्रम फैलाया गया। ये वही प्रोपेगेंडा है जो सीमा पार से फैलाया जा रहा है. अमेरिका की कॉल को लेकर बड़ा खुलासा, 9 मई की रात अमेरिकी उपराष्ट्रपति मुझे कॉल करते रहे, लेकिन मैं सेना के साथ बैठक में था. बाद में मैंने कॉल बैक किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बड़ा हमला कर सकता है. मैंने जवाब दिया-अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

नरेंद्र मोदीऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख