'ध्रुव' की तरह अटल है भारत-रूस की दोस्ती... PM मोदी बोले- 2030 तक रोडमैप तय, ऊर्जा-रक्षा के साथ AI-अंतरिक्ष में बढ़ेगा सहयोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नई दिल्ली में हुई ऐतिहासिक मुलाकात में भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को 2030 तक आगे बढ़ाने पर सहमति बनी. दोनों नेताओं ने ऊर्जा सुरक्षा, परमाणु सहयोग, शिपबिल्डिंग, रक्षा उत्पादन, हाई-टेक विमान, अंतरिक्ष, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिटिकल मिनरल्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने का रोडमैप तय किया. पीएम मोदी ने भारत-रूस दोस्ती को 'ध्रुव तारे की तरह अटल' बताया, वहीं पुतिन ने मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए यूक्रेन संकट पर शांति प्रयासों के लिए भारत का आभार जताया.
Modi Putin Joint Statement, India Russia Relations: भारत और रूस के ऐतिहासिक रिश्तों को एक बार फिर नई मजबूती मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई उच्चस्तरीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी को 2030 तक आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है. इस दौरान ऊर्जा, रक्षा, परमाणु सहयोग, शिपबिल्डिंग, अंतरिक्ष, एआई और महत्वपूर्ण खनिजों (Critical Minerals) जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने का रोडमैप पेश किया गया. दोनों नेताों की मुलाकात के दौरान कूटनीति, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, पर्यटन, ऊर्जा सुरक्षा, वैश्विक मंचों पर सहयोग और यूक्रेन संकट जैसे अहम मुद्दों पर भी विस्तार से बातचीत हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-रूस साझेदारी में ऊर्जा सुरक्षा एक मजबूत और अहम स्तंभ रही है. उन्होंने कहा, “नागरिक परमाणु ऊर्जा में दशकों पुराना हमारा सहयोग, स्वच्छ ऊर्जा के हमारे साझा लक्ष्य को पूरा करने में अहम रहा है. यह जीत-जीत वाला सहयोग आगे भी जारी रहेगा.” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि क्रिटिकल मिनरल्स में सहयोग वैश्विक सप्लाई चेन को सुरक्षित और विविध बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा, जिससे क्लीन एनर्जी, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और नई पीढ़ी के उद्योगों को मजबूती मिलेगी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
ध्रुव तारे की तरह अटल है भारत-रूस दोस्ती: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-रूस रिश्तों को 'ध्रुव तारे की तरह स्थिर, अटल और विश्वास पर आधारित' बताते हुए कहा, “हमने 2030 तक आर्थिक सहयोग पर सहमति बना ली है. हमारी साझेदारी सिर्फ रणनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक भी है.” पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “2010 में हमारी साझेदारी को ‘विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा मिला था. बीते ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और दूरदर्शिता से इस रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.”
शिपबिल्डिंग से ‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगी रफ्तार
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-रूस का शिपबिल्डिंग सहयोग ‘मेक इन इंडिया’ को मजबूत करेगा, जिससे रोजगार, कौशल विकास और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलेगा.
आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ते आए हैं भारत और रूस: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और रूस दशकों से आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ते आए हैं. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले और रूस के Crocus City Hall पर हुए हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि इन घटनाओं की जड़ एक ही है. पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि आतंकवाद मानवता के मूल्यों पर सीधा हमला है और इसके खिलाफ वैश्विक एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत है. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र, G20, BRICS और SCO जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और रूस का सहयोग लगातार मजबूत बना हुआ है, और आगे भी दोनों देश हर स्तर पर संवाद और साझेदारी जारी रखेंगे.
यूक्रेन संकट पर भारत का स्पष्ट रुख
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन युद्ध पर भारत का रुख दोहराते हुए कहा कि भारत शुरू से ही शांति का समर्थक रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण और स्थायी समाधान के लिए जो भी प्रयास हो रहे हैं, भारत उनका स्वागत करता है और भविष्य में भी शांति स्थापना के लिए अपना योगदान देता रहेगा.
रूस के नागरिकों को भारत आने की बड़ी सुविधा
प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यटन और आपसी सांस्कृतिक संबंधों को लेकर एक बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने बताया कि रूस के नागरिकों के लिए जल्द ही 30 दिनों का मुफ्त ई-टूरिस्ट वीज़ा और 30 दिनों का ग्रुप टूरिस्ट वीज़ा शुरू किया जाएगा. इससे भारत-रूस के बीच पर्यटन, संस्कृति और जन-संपर्क को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी बताया कि अक्टूबर महीने में काल्मिकिया में आयोजित इंटरनेशनल बौद्ध फोरम के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं को भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दर्शन का सौभाग्य मिला.
मोदी के आतिथ्य से गदगद पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत सरकार और पीएम मोदी के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और सभी भारतीय सहयोगियों को रूसी प्रतिनिधिमंडल के शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं. पीएम मोदी ने कल अपने आवास पर जो रात्रिभोज दिया, उसके लिए भी मैं उनका आभारी हूं.”
राष्ट्रीय मुद्राओं में हो रहा व्यापार
पुतिन ने भारत-रूस आर्थिक रिश्तों पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दोनों देश अब तेजी से राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 96 प्रतिशत वाणिज्यिक लेन-देन राष्ट्रीय मुद्राओं में हो रहा है, जो दोनों देशों की आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है.
भारत को मिलेगा निर्बाध ईंधन सप्लाई का भरोसा
रूसी राष्ट्रपति ने यह भी भरोसा दिलाया कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए रूस निर्बाध रूप से ईंधन की आपूर्ति जारी रखने को पूरी तरह तैयार है. इससे भारत की ऊर्जा सुरक्षा को बड़ा सहारा मिलेगा.
भारत-रूस के बीच कई अहम समझौतों का आदान-प्रदान
इस मौके पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दोनों देशों के बीच हुए कई महत्वपूर्ण समझौतों के दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी देखा. यह समझौते रक्षा, ऊर्जा, तकनीक और उद्योग से जुड़े हैं.
हाइटेक विमान, अंतरिक्ष और AI में बढ़ेगा सहयोग: पुतिन
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर सराहना करते हुए कहा, “आपने बीते वर्षों में हमारे रिश्तों को मजबूती देने के लिए असाधारण कार्य किया है. अब हम हाइटेक विमान, अंतरिक्ष अनुसंधान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा रहे हैं.”
यूक्रेन युद्ध पर शांति की उम्मीद
यूक्रेन संकट को लेकर राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, “आपने इस संकट का समाधान निकालने में विशेष रुचि दिखाई, इसके लिए मैं आभारी हूं. कुछ साझेदार देशों के साथ हम शांति के प्रयास कर रहे हैं.” इस पर पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया का कल्याण केवल शांति के मार्ग से संभव है. मुझे पूरा विश्वास है कि हालिया प्रयासों से दुनिया एक बार फिर शांति की राह पर लौटेगी.”
मोदी-पुतिन शिखर बैठक ने साफ कर दिया है कि भारत और रूस अपने ऐतिहासिक रिश्तों को सिर्फ बनाए नहीं रखना चाहते, बल्कि उसे नई तकनीक, नई ऊर्जा और नए वैश्विक संतुलन के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं. ऊर्जा सुरक्षा, रक्षा, अंतरिक्ष, एआई और शांति—हर मोर्चे पर दोनों देशों की साझेदारी अब एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है.





