एक कार में फिर दिखें 'जिगरी यार', प्लेन से उतरते ही पुतिन को मिला ये सरप्राइज, थोड़ी देर में होगा प्राइवेट डिनर- VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार साल बाद भारत पहुंचे और उनका विमान जैसे ही पालम एयरपोर्ट पर उतरा, उन्हें एक बड़ा सरप्राइज मिला. ब्लैक सूट में विमान से बाहर निकलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने पहुंचे. पीएम मोदी ने पुतिन से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और गले लगकर उनका अभिवादन किया. यह अनौपचारिक लेकिन मजबूत दोस्ती का इशारा रूसी प्रतिनिधिमंडल के लिए भी चौंकाने वाला था.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पलम एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई और एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया. इसके बाद दोनों एक ही सफेद रंग की कार में निकले. यह यात्रा रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन की पहली भारत यात्रा है, इसलिए भू-राजनीतिक रूप से इसे बेहद अहम माना जा रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही कार में सवार होकर सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां कुछ ही देर बाद दोनों नेताओं के बीच प्राइवेट डिनर होना है. क्रेमलिन ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि पीएम मोदी स्वयं एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. यह उनके लिए अप्रत्याशित लेकिन सकारात्मक संकेत रहा.
पीएम आवास पर मोदी–पुतिन की वन-ऑन-वन मीटिंग
डिनर से पहले दोनों नेता विशेष बातचीत करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के बाद राष्ट्रपति पुतिन रात में अपने होटल लौटेंगे. यह मुलाक़ात ऐसे समय हो रही है जब दुनिया भर में शक्ति-संतुलन और आर्थिक सहयोग नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं.
पुतिन का बयान- “भारत-रूस संबंध नई ऊंचाई पर ले जाएंगे”
भारत आने से पहले ही राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि “भारत-रूस संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाया जाएगा.” उनकी यह यात्रा तय करेगी कि आने वाले वर्षों में दोनों देश रणनीतिक, रक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में क्या नए कदम उठाते हैं.
PM आवास 7 एलकेएम पहुंचे मोदी और पुतिन, आज से दो दिन का भारत दौरा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 7 एलकेएम, प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. 5 दिसंबर को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-रूस की 23वीं वार्षिक शिखर बैठक में शामिल होंगे.
पुतिन का भारत में 30 घंटे का व्यस्त शेड्यूल
रूसी राष्ट्रपति लगभग 30 घंटे भारत में रहेंगे और उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त है.
शुक्रवार का पूरा शेड्यूल
- 11 बजे - राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत
- राजघाट- 30 मिनट का दौरा
- हैदराबाद हाउस - द्विपक्षीय वार्ता और लंच
- 2 बजे- पीएम आवास पर लंच
- 3:40 बजे- बिजनेस इवेंट में हिस्सा
- रूसी ब्रॉडकास्टर के भारतीय चैनल का उद्घाटन
- 7 बजे - राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति से मुलाकात
- 9 बजे - भारत से रवाना.





