15 साल से Govinda से अलग रह रही हैं Sunita Ahuja, पति के लिए कहा- तुम गंदे लोगों के साथ ही रहोगे!
सुनीता ने साफ कहा कि गोविंदा के अफेयर की अफवाहों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वह खुद बहुत मजबूत महिला हैं और अपने पति से बेहद प्यार करती हैं. उन्होंने कहा, 'ची ची' और मैं 15 साल से अलग-अलग घरों में रह रहे हैं, लेकिन वो घर पर आते-जाते रहते हैं.

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह और गोविंदा, जिन्हें लोग प्यार से 'ची ची' कहते हैं, पिछले 15 सालों से अलग-अलग घरों में रहते हैं. हालांकि दोनों आमने-सामने वाले घरों में रहते हैं और आपस में आना-जाना भी करते रहते हैं. सुनीता अपने पति से जुड़े अफेयर की अफवाहों पर बात कर रही थी, तभी उन्होंने यह निजी राज खोल दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने दोनों बच्चों यशवर्धन और टीना आहूजा के साथ रहती हैं, जबकि गोविंदा अकेले रहते हैं.
सुनीता ने इस बातचीत में यह भी कहा कि उनके ससुराल में कुछ ऐसे लोग हैं जो उन्हें और गोविंदा को साथ नहीं देखना चाहते. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग उनकी खुशहाल जिंदगी से जलते हैं. सुनीता ने कहा, 'समस्या यह है कि उनके परिवार में कुछ लोग हैं जो मुझे और गोविंदा को साथ देखकर खुश नहीं होते. उन्हें लगता है कि हमारा परिवार इतना खुश क्यों है. ऐसे लोग, जिनके अपने बच्चे और बीवी अब इस दुनिया में नहीं रहे, वे दूसरों की खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाते. गोविंदा भी अच्छे लोगों के साथ ज़्यादा वक्त नहीं बिताते. जैसा मैं कहती हूं अगर आप बुरे लोगों के साथ रहेंगे तो खुद भी वैसे ही बन जाएंगे.'
अफवाहों का असर नहीं
सुनीता ने साफ कहा कि गोविंदा के अफेयर की अफवाहों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वह खुद बहुत मजबूत महिला हैं और अपने पति से बेहद प्यार करती हैं. उन्होंने कहा, 'ची ची' और मैं 15 साल से अलग-अलग घरों में रह रहे हैं, लेकिन वो घर पर आते-जाते रहते हैं. जिसने भी किसी अच्छी औरत को दुख दिया, वह कभी सुखी नहीं रह सकता, हमेशा बेचैन रहेगा. मैंने बचपन से अब तक अपनी पूरी जिंदगी उसे समर्पित कर दी है. आज भी मैं उससे बहुत प्यार करती हूं. हां, नाराज़गी 100% है क्योंकि मैं भी सब सुनती हूं. लेकिन मैं मज़बूत हूं क्योंकि मेरे बच्चे मेरे साथ हैं.' कुछ हफ्ते पहले ही यह खबरें आई थीं कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता टूटने की कगार पर है. हालांकि, इन अफवाहों को दोनों ने खारिज कर दिया था. इतना ही नहीं, हाल ही में उन्हें एक साथ गणेश चतुर्थी मनाते भी देखा गया था.
कब हुई थी शादी?
जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी 1980 के दशक में शुरू हुई थी. दोनों ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी. सुनीता, गोविंदा के चाचा आनंद सिंह की साली हैं, जो मशहूर फिल्मकार ऋषिकेश मुखर्जी के असिस्टेंट रह चुके हैं. इस कपल के दो बच्चे हैं बेटी टीना आहूजा, जिन्होंने थोड़े समय के लिए बॉलीवुड में करियर आज़माया, और बेटा यशवर्धन आहूजा, जो अभी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं.