वो गणेश चतुर्थी में साथ दिखेंगे....Govinda के वकील ने Sunita Ahuja संग हो रहे तलाक का किया खंडन
जून 2025 से अदालत ने इस जोड़े को काउन्सलिंग की प्रोसेस से गुजरने का आदेश दिया. सुनीता आहूजा अब तक सभी सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रही हैं. वहीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोविंदा खुद सत्रों में उपस्थित हुए या फिर केवल वर्चुअल रूप से शामिल हो रहे हैं.
बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी को लेकर एक बार फिर से सुर्खियां गर्म हो गई हैं. लंबे समय से इनके रिश्ते में खटपट और अलगाव की चर्चाएं चल रही थी. हाल ही में सुनीता आहूजा ने अपने यूट्यूब व्लॉग में न सिर्फ तलाक की अफवाहों को दोहराया बल्कि यह भी दावा किया कि कोई उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहा है. इस बयान के बाद दोनों की निजी जिंदगी फिर से चर्चा में आ गई है.
हाउटरफ्लाई द्वारा प्राप्त लीगल डाक्यूमेंट्स से यह सामने आया है कि सुनीता आहूजा ने 5 दिसंबर 2024 को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी. यह अर्जी हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत दायर की गई. सुनीता ने अपने आवेदन में एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर, चीटिंग को आधार बताया. कोर्ट ने इस मामले में गोविंदा को तलब किया, लेकिन बताया जाता है कि मई 2025 तक जारी हुए कारण बताओ नोटिस के दौरान वे अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुए.
वकील का बयान
जून 2025 से अदालत ने इस जोड़े को काउन्सलिंग की प्रोसेस से गुजरने का आदेश दिया. सुनीता आहूजा अब तक सभी सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रही हैं. वहीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोविंदा खुद सत्रों में उपस्थित हुए या फिर केवल वर्चुअल रूप से शामिल हो रहे हैं. जब एनडीटीवी ने इस मामले पर गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा से संपर्क किया तो उन्होंने तलाक की खबरों को नकार दिया. उनका कहना था, 'कोई केस नहीं है, सब सुलझाया जा रहा है. लोग सिर्फ पुराने मामले उठा रहे हैं.' सूत्रों ने भी दावा किया कि यह विवाद ज़्यादा गंभीर नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि गणेश चतुर्थी पर आप दोनों को साथ देखेंगे, सब कुछ ठीक हो जाएगा.'
पिछले बयान और लंबे समय से चल रही अफवाहें
दरअसल, तलाक की अफवाहें अचानक नहीं उठी. सुनीता आहूजा पहले भी कई बार अपने रिश्ते की कठिनाइयों के बारे में संकेत दे चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि पिछले 12 सालों से वह अपना बर्थडे अकेले ही मना रही हैं. उनका कहना था कि गोविंदा अपने काम और अपने 'बातूनी स्वभाव' की वजह से उनसे दूरी बनाए रखते हैं. इन बयानों ने फैंस के बीच यह चर्चा और तेज़ कर दी कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.
अब मतभेद सुलझा लिए
गोविंदा और सुनीता की शादी को करीब 38 साल हो चुके हैं. यह जोड़ा बॉलीवुड के सबसे लंबे समय तक साथ रहने वाले कपल्स में गिना जाता है. ऐसे में इनके तलाक की खबर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. फरवरी 2025 में गोविंदा की टीम ने भी पुष्टि की थी कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी. हालांकि उसी वक्त टीम ने दावा किया कि अब मतभेद सुलझा लिए गए हैं और तलाक का सवाल ही नहीं उठता.





