Begin typing your search...

Bigg Boss 19 का ग्रैंड प्रीमियर, घर का आलीशान और यूनिक डिज़ाइन हुआ रिवील | Video Viral

'बिग बॉस' का बेडरूम इस बार शो की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. इसे खासतौर पर एनिमल प्रिंट और ग्रीनरी थीम से सजाया गया है. दीवारों और सजावट में नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कमरा जंगल जैसा माहौल देता है.

Bigg Boss 19 का ग्रैंड प्रीमियर, घर का आलीशान और यूनिक डिज़ाइन हुआ रिवील | Video Viral
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 Aug 2025 9:19 AM

टीवी के सबसे बड़े और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीज़न यानी 'बिग बॉस' 19 अब जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. 24 अगस्त 2025 को शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा, जिसकी मेज़बानी हमेशा की तरह सुपरस्टार सलमान खान करते नज़र आएंगे. हर साल शो शुरू होने से पहले दर्शकों की सबसे बड़ी जिज्ञासा घर के डिजाइन को लेकर रहती है आख़िर इस बार घर कैसा दिखेगा, किस थीम पर सजाया गया होगा, और कौन-सी चीज़ें पहली बार देखने को मिलेंगी. इस बार भी बिग बॉस का घर बेहद खास तरीके से तैयार किया गया है. आइए जानते हैं घर के हर हिस्से की डिटेल्स में झलक.

गार्डन एरिया

बिग बॉस 19 का गार्डन इस बार बेहद नैचुरल लुक लिए हुए है. इसे एक ओपन फील्ड की तरह डिजाइन किया गया है ताकि प्रतियोगियों को बाहर के वातावरण की कमी महसूस न हो. गार्डन में बेंच, लकड़ी से बने सोफे और कुर्सियां रखी गई हैं, जो इसे और भी प्राकृतिक अहसास कराती हैं. यहां बैठकर कंटेस्टेंट्स बातचीत करेंगे, रणनीतियां बनाएंगे और कई बार झगड़े भी करेंगे.

बेडरूम

'बिग बॉस' का बेडरूम इस बार शो की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. इसे खासतौर पर एनिमल प्रिंट और ग्रीनरी थीम से सजाया गया है. दीवारों और सजावट में नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कमरा जंगल जैसा माहौल देता है. इस थीम से प्रतियोगियों को हर पल यह अहसास होगा कि वे नेचर के बीच रह रहे हैं, भले ही असल में वे एक आलीशान सेट का हिस्सा हों.

जिम एरिया

इस सीज़न जिम को एक छोटे से हिस्से में डिज़ाइन किया गया है. हालांकि छोटा है, लेकिन इसमें फिटनेस के ज़रूरी उपकरण मौजूद हैं. इसका मक़सद यह बताना है कि चाहे घर के अंदर कितनी भी राजनीति और ड्रामा हो, स्वास्थ्य और फिटनेस को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. कंटेस्टेंट यहां वर्कआउट करते हुए खुद को रिलैक्स भी कर पाएंगे.

वॉशरूम एरिया

बिग बॉस के वॉशरूम का डिज़ाइन हमेशा चर्चा में रहता है, और इस बार तो यह और भी खास है. यहां कई बड़े-बड़े मिरर लगाए गए हैं, जिससे एरिया का लुक बेहद आकर्षक बन गया है. यह वही हिस्सा है जहां सफाई को लेकर हर साल कंटेस्टेंट्स के बीच बहस और विवाद होते रहते हैं.

गोल शेप का काउच

घर के अंदर एक बड़ा सा गोलाकार काउच रखा गया है. यह वही जगह होगी जहां सभी सदस्य इकट्ठा होंगे, अपनी बातें साझा करेंगे और बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क्स और अनाउंसमेंट्स पर चर्चा करेंगे. इस जगह को शो का हॉटस्पॉट कहा जा सकता है क्योंकि यहीं से दोस्ती, दुश्मनी और राजनीति की शुरुआत होती है.

स्पेशल 3D रूम

इस बार शो के घर में एक बेहद खास कमरा भी तैयार किया गया है. इसे 3D डिज़ाइन में बनाया गया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आने वाले टास्क्स के लिए इस्तेमाल होगा. कमरे का रहस्यमय डिज़ाइन यह साफ़ करता है कि इस सीज़न कंटेस्टेंट्स को और भी चैलेंजिंग और दिलचस्प टास्क्स का सामना करना पड़ेगा.

पूल एरिया

पूल एरिया को भी इस बार बेहद ग्लैमरस और नैचुरल बनाया गया है. पूल के ऊपर शेर का चेहरा लगाया गया है, जिससे यह जगह और भी शानदार और रॉयल दिखाई देती है. यह वही एरिया है जहां अक्सर कंटेस्टेंट्स रिलैक्स करते नज़र आते हैं और कभी-कभी हॉट चर्चाएं भी यहीं से जन्म लेती हैं.

किचन एरिया

बिग बॉस के घर का किचन हमेशा से ही सबसे विवादित जगहों में से एक रहा है. इस बार इसे लकड़ी की सजावट से तैयार किया गया है। यहां खाना पकाने और खाने के दौरान अक्सर झगड़े होते हैं. कभी खाने की मात्रा को लेकर तो कभी बर्तनों की सफाई पर. दर्शकों को इस बार भी किचन में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा.

लिविंग रूम

लिविंग रूम को बेहद रंगीन और आकर्षक तरीके से तैयार किया गया है. बैकग्राउंड में बिग बॉस की आंखों की डिजाइन दिखाई देती है, जो यह एहसास कराती है कि घर का हर कोना कैमरों और बिग बॉस की निगाहों में है. यही वह जगह है जहां ग्रुप डिस्कशन, मस्ती और कई बार तीखे झगड़े होते हैं.

bigg boss 19
अगला लेख