Begin typing your search...

'सलमान खान से पूछ लो...' Bigg Boss 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री पर आया Ashneer Grover का रिएक्शन

इंटरप्रेन्योर अश्नीर ग्रोवर और सलमान खान का पंगा तो हमेशा से चर्चा में रहा है. लेकिन अब एक वायरल स्क्रीनशॉट के मुताबिक अश्नीर को बिग बॉस 19 के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री का इनविटेशन मिला है. जिसपर इंटरप्रेन्योर ने मजेदार रिएक्शन दिया है.

सलमान खान से पूछ लो... Bigg Boss 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री पर आया Ashneer Grover का रिएक्शन
X
( Image Source:  Instagram : ashneer.grover )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 Sept 2025 1:13 PM

हाल ही में, इंटरप्रेन्योर और एक्टर अश्नीर ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें हिंट मिलता है कि उन्हें पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होने काी इनविटेशन मिला है. यह स्क्रीनशॉट एक ईमेल का था, जो कथित तौर पर बनिजय ग्रुप इंडिया की ओर से भेजा गया था.

हालांकि, इस ईमेल की ऑथेंटिसिटी की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अश्नीर ने इस स्क्रीनशॉट को मजाकिया अंदाज में शेयर करते हुए लिखा, 'हाहा! सलमान भाई से पूछ लो, मैं तब तक फ्री हो जाऊंगा.' इसके साथ ही, उन्होंने इस ईमेल को एक सामान्य 'मास-मेल' करार दिया और मजाक में यह भी कहा कि इस मेल की वजह से किसी की नौकरी खतरे में पड़ सकती है.

अशनीर-सलमान का विवाद

यह पहली बार नहीं है जब अश्नीर और 'बिग बॉस' के होस्ट सलमान खान से जुड़ी खबरें सुर्खियों में आई हों. पिछले साल 'बिग बॉस 18' के दौरान दोनों के बीच एक विवाद ने काफी ध्यान खींचा था. दरअसल, अशनीर ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि एक विज्ञापन शूट के दौरान उन्होंने सलमान खान से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन सलमान के मैनेजर ने उन्हें साफ मना कर दिया और कहा कि सलमान उनके साथ फोटो नहीं खिंचवाएंगे.

सलमान ने लगाई थी फटकार

इस बात को लेकर बाद में 'बिग बॉस 18' में अश्नीर बतौर गेस्ट शामिल हुए, जहां सलमान खान ने उनके पुराने बयानों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार लगाई थी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के बीच तनातनी को लेकर खूब चर्चा हुई थी. अश्नीर के ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. लोग यह जानने को बेताब हैं कि क्या अश्नीर वाकई 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे, या यह सब बस एक मजाक है. सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्ट को लेकर खूब बातें हो रही हैं, और दर्शक अब इस मामले में किसी आधिकारिक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख