Begin typing your search...

Bigg Boss 19 : 'मर रही है...' मीठे हलवे ने खट्टा किया घर का माहौल, Baseer Ali और Nehal Chudasama में हुई हाथापाई

Bigg Boss 19 से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें नेहल चुडासमा और बसीर अली में जोरदार भिड़ंत हो रही है, जिसकी वजह है हलवा। दरसअल तान्या मित्तल के बर्थडे के खास मौके पर हलवा बना लेकिन नेहल उसे खाने से रह गई जिसके बाद घर में एक बड़ी जंग ही छिड़ गई.

Bigg Boss 19 : मर रही है... मीठे हलवे ने खट्टा किया घर का माहौल, Baseer Ali और Nehal Chudasama में हुई हाथापाई
X
( Image Source:  X : @its_SanyHere )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Sept 2025 12:55 PM IST

'बिग बॉस 19' के घर में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर बड़े झगड़े हो जाते हैं. इस बार बहस का मुद्दा था हलवा. तान्या मित्तल के बर्थडे पर घर में हलवा बनाया गया, लेकिन इस मीठे पकवान ने पूरे घर का माहौल खट्टा कर दिया. दरअसल, एक प्रोमो में दिखाया गया कि कुनिका सदानंद ने नेहल चुडासमा से पूछा कि क्या उन्होंने हलवा खाया है. जब नेहल ने फ्रिज चेक किया, तो उन्हें पता चला कि बसीर अली ने हलवे का बड़ा हिस्सा अपने लिए रख लिया था.

नेहल ने गुस्से में कहा, 'जितना तान्या के लिए बना है, उसका आधा तो बसीर ने रख लिया है.' इस पर बसीर ने जवाब दिया, 'मैं निकाल के अभी देता हूं, इतना मरने वाली बताता तो है नहीं.' बसीर की यह बात नेहल को बहुत बुरी लगी. उन्होंने नाराज़ होकर कहा, 'मरने वाली बात से तुम्हारा क्या मतलब है? तू मर रही है?.' इसके बाद बसीर ने उन्हें चुप रहने के लिए कह दिया, तभी माहौल और गरम हो गया. बसीर के दोस्त अमाल मलिक ने भी मज़ाक करते हुए बादशाह का गाना गाना शुरू कर दिया- ये लड़की पागल है.'

अमाल ने नेहल को कहा - ये लड़की पागल है

नेहल का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने बसीर को खुलकर 'चोर' कह दिया. यह सुनकर बसीर भड़क गए और दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. हालांकि, घर के अन्य सदस्य तुरंत बीच में आ गए और झगड़ा संभाल लिया। बसीर गुस्से में कहते सुने गए- तू है चोर.... वहीं बात हाथापाई. चैनल ने इस झगड़े का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'हलवा को लेकर मची बसीर और नेहल में फाइट. अब कैसा होगा घर का माहौल? देखिए बिग बॉस 19 का नया एपिसोड.'

अवेज दरबार घर से बेघर

फिलहाल, 'बिग बॉस 19' में शामिल कंटेस्टेंट हैं- गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी. वहीं वीकेंड के वार में अवेज दरबार घर से बेघर हो गए हैं. उनके जाने के बाद उनके दोस्त प्रणीत मोरे और अभिषेक बजाज काफी रोते नजर आए.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख