अपार्टमेंट में आग लगने से Veer Hanumaan फेम चाइल्ड आर्टिस्ट वीर शर्मा और उनके भाई शौर्य की दर्दनाक मौत
वीर शर्मा एक फेमस बाल कलाकार थे, उन्हें टीवी शो 'श्रीमद् रामायण' और 'वीर हनुमान' में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता था. अब उन्हें लेकर एक दुखद खबर सामने आई है जहां बताया जा रहा है कि कोटा अपार्टमेंट में आग लगने से 10 साल के शौर्य और उनके भाई की मौत हो गई.

राजस्थान के कोटा शहर से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां रविवार तड़के आग लगने से मशहूर बाल कलाकार वीर शर्मा (10 साल) और उनके बड़े भाई शौर्य शर्मा (15 साल) की मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों भाई अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर स्थित घर में अकेले सो रहे थे.
बताया जा रहा है कि आग घर के ड्राइंग रूम में लगी, लेकिन वह दूसरे कमरों तक नहीं फैली. रात में आग लगने के समय बच्चे गहरी नींद में थे. आग से उठे घने धुएं ने पूरे घर को भर दिया और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. पड़ोसियों ने जब घर से धुआं निकलते देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े. उन्होंने दरवाज़ा तोड़कर दोनों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अफसोस, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें :पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda की 'RIP' पोस्ट पर बवाल! को-सिंगर ने वीडियो शेयर कर बताया सच
पुलिस के अनुसार, हादसे के समय बच्चों के पिता जितेंद्र शर्मा एक भजन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहीं, उनकी मां रीता शर्मा, जो खुद एक एक्ट्रेस हैं, मुंबई में थी. घर में दोनों बच्चे ही अकेले थे. एसपी तेजेश्वरी गौतम ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट हो सकती है. हादसे में ड्राइंग रूम पूरी तरह जल गया, जबकि बाकी कमरों में भी जलने और धुएं के निशान पाए गए.
ये भी पढ़ें :पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda की 'RIP' पोस्ट पर बवाल! को-सिंगर ने वीडियो शेयर कर बताया सच
कौन थे वीर शर्मा?
वीर शर्मा एक फेमस बाल कलाकार थे, उन्हें टीवी शो 'श्रीमद् रामायण' और 'वीर हनुमान' में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता था. उनकी मासूम अदाकारी दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी थी. हाल ही में, वीर ने मशहूर एक्टर जयदीप अहलावत और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इससे साफ था कि वह बहुत जल्द फिल्मों में भी अपना करियर शुरू करने वाले थेइस हादसे के बाद न केवल परिवार बल्कि पूरा टीवी और फिल्म जगत सदमे में है. इतने कम उम्र में दो होनहार बच्चों का इस तरह दुनिया छोड़ जाना सबके लिए बेहद दुखद है.