पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda की 'RIP' पोस्ट पर बवाल! को-सिंगर ने वीडियो शेयर कर बताया सच
लुधियाना में जन्मे राजवीर जवंदा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनका गाना “काली जवांदे दी” सुपरहिट हुआ था, जिसने उन्हें स्टार बना दिया. इसके अलावा 'मेरा दिल', 'सरदारी' और कई अन्य गाने भी खूब पसंद किए गए.

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चाहने वालों के लिए यह समय बेहद कठिन है. मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. हादसे में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी पर गहरी चोटें आई हैं. वर्तमान में वे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. हादसे की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी. कई लोगों ने बिना पुष्टि किए 'RIP' पोस्ट तक डाल दिए, जिससे उनके परिवार और फैंस में और भी तनाव बढ़ गया.
सिंगर कंवर सिंह ग्रेवाल खुद अस्पताल पहुंचे और उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज के जरिए सभी को स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने साफ कहा, 'राजवीर की हालत गंभीर जरूर है, लेकिन वे इलाज ले रहे हैं और जिंदा हैं. कृपया अफवाहें न फैलाएं.' कंवर ने दुख जताते हुए कहा कि, किसी की जिंदगी और मौत को लेकर मज़ाक करना बेहद गलत है. उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से अपील की कि वे राजवीर की सलामती के लिए प्रार्थना करें और फर्जी खबरें फैलाना बंद करें.
अमृत मान और अन्य कलाकारों की अपील
एक और फेमस पंजाबी सिंगर अमृत मान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आओ सारे मिलके अरदास करिए कि हमारा भाई राजवीर जवंदा जल्दी ठीक होकर अपने घर-परिवार में वापस आ जाए अरदास विच बहुत ताक़त हुंदी आ….' उन्होंने भी लोगों से जोर देकर कहा कि कोई भी इस संवेदनशील समय में फेक न्यूज न फैलाए, क्योंकि यह एक मां के बेटे की जिंदगी का सवाल है.' वहीं पंजाब के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'वीरा राजवीर जवंदा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं अभी-अभी हादसे की खबर सुनी.' उनके इस मैसेज के बाद दुनियाभर के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर गेट वेल सून संदेश लिख रहे हैं.
अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट
पीटीआई के अनुसार, फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि राजवीर जवंदा को गंभीर सड़क हादसे में सिर और रीढ़ की हड्डी में चोट आई. अस्पताल लाने से पहले उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा, वर्तमान में वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और न्यूरोसर्जरी टीम उनकी निगरानी कर रही है. उनकी स्थिति बेहद गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं.
कौन हैं राजवीर जवंदा?
लुधियाना में जन्मे राजवीर जवंदा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनका गाना “काली जवांदे दी” सुपरहिट हुआ था, जिसने उन्हें स्टार बना दिया. इसके अलावा 'मेरा दिल', 'सरदारी' और कई अन्य गाने भी खूब पसंद किए गए. वे सिर्फ सिंगर ही नहीं, बल्कि पंजाबी फिल्मों में एक्टर के तौर पर भी नजर आ चुके हैं. राजवीर को बाइक चलाने का शौक है। वे अक्सर पहाड़ी इलाकों में बाइकिंग करते हुए अपने वीडियो शेयर करते थे. दिलचस्प बात यह है कि राजवीर का सपना पहले पुलिस अधिकारी बनने का था. उन्होंने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई के बाद इस दिशा में तैयारी भी की, लेकिन बाद में उन्होंने अपना जुनून चुना और सिंगिंग को अपना करियर बना लिया.