कौन हैं पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda? कभी बनना चाहते थे पुलिस ऑफिसर, लाइमलाइट से दूर रखते हैं पर्सनल लाइफ
राजवीर ने अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद पुलिस अधिकारी बनने के शुरुआती करियर को छोड़ दिया और अपने सपने को आगे बढ़ाते हुए म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने 2014 में अपने पहले एकल 'मुंडा लाइक मी' से म्यूजिक करियर की शुरुआत की.

पंजाबी संगीत जगत के फेमस सिंगर राजवीर जवंदा शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मोटरसाइकिल से शिमला जा रहे थे, तभी एक हादसे का शिकार हो गए. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह हादसा बद्दी इलाके में उस समय हुआ जब राजवीर अपनी मोटरसाइकिल पर नियंत्रण खो बैठे. राजवीर को तुरंत पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में लाया गया.
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उन्हें दोपहर 1:45 बजे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. वर्तमान में उनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है. राजवीर जवंदा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर हैं और उन्होंने कई हिट गाने गए है जैसे- 'काली जवान दे', 'मेरा दिल', 'सरदारी', 'मुंडा लाइक मी', 'वैर', 'कभी-कभी' और 'तेरा यार'.
कौन हैं राजवीर जवंदा?
राजवीर जवंदा का जन्म 1992 में पंजाब के लुधियाना में हुआ. उन्होंने अपनी सिंगिंग की पहचान अपने हिट गाने 'काली जवान दे' से बनाई. इसके अलावा उन्हें 'मेरा दिल' और 'सरदारी' जैसे गानों के लिए भी जाना जाता है. राजवीर पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं और अपने ,म्यूजिक लवर्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं. उन्हें बाइक चलाने का बहुत शौक है और अक्सर पहाड़ी इलाकों में बाइक चलाते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. राजवीर शादीशुदा हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखते हैं.
करियर और म्यूजिक जर्नी
राजवीर ने अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद पुलिस अधिकारी बनने के शुरुआती करियर को छोड़ दिया और अपने सपने को आगे बढ़ाते हुए म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने 2014 में अपने पहले एकल 'मुंडा लाइक मी' से म्यूजिक करियर की शुरुआत की. उन्होंने पंजाबी सिंगर मनिंदर बुट्टर के साथ कोलैब किया, जो अपने हिट म्यूजिक 'सखियां' के लिए जाने जाते हैं. दोनों ने साथ में गीत 'वैर' रिकॉर्ड किया. राजवीर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वे किसी को फ़ॉलो नहीं करते. उनके यूट्यूब चैनल पर 935K सब्सक्राइबर हैं. राजवीर अक्सर अपने नए गानों का प्रमोशन इंस्टाग्राम पर करते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से एक दिन पहले ही उन्होंने अपने नए गाने का एक वीडियो शेयर किया था.
साथी कलाकारों और फैंस का रिएक्शन
हादसे के बाद उनके साथी सिंगर कुलविंदर बिल्ला और कंवर ग्रेवाल अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे. बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के कलाकार दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में राजवीर के लिए दुआ की और लिखा, 'वीरा @rajvirjawandaofficial के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. अभी-अभी दुर्घटना की खबर सुनी. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने भी जल्द ठीक होने की कामना करते हुए मैसेज की बाढ़ ला दी.