वो मुझे जबरदस्ती लिप किस करने लगे.... 'हाउस अरेस्ट' फेम Nehal Vadoliy ने Subhash Ghai पर लगाए गंभीर आरोप
नेहल वडोलिया का ये इंटरव्यू फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर सुभाष घई पर गंभीर सवाल उठाता है. उन्होंने खुलकर बताया कि कैसे एक प्रतिष्ठित व्यक्ति ने उनके साथ असहज और अनुचित व्यवहार किया. इस मामले ने सोशल मीडिया और फिल्मी गलियारों में काफी चर्चा और बहस को जन्म दिया है.

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई को हिंदी सिनेमा का दूसरा शोमैन कहा जाता है. उन्होंने अपनी लंबी फिल्मी यात्रा में 'खलनायक', 'कांची', 'परदेस', 'ताल', 'राम लखन', 'करमा', 'जंग' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं और हमेशा अपनी खास पहचान बनाई है. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने सुभाष घई पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी है. नेहल वडोलिया ने आरोप लगाया कि सुभाष घई ने उन्हें अपने घर पर पार्टी के बहाने बुलाकर उनका फायदा उठाने की कोशिश की.
नेहल वडोलिया को हाल ही में एजाज खान के विवादित रियालिटी शो 'हाउस अरेस्ट' में देखा गया था, जो काफी चर्चा में रहा. इसके बाद उन्होंने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने अनुभव शेयर किए. नेहल का कहना है कि उस समय वह सुभाष घई के मैनेजर को डेट कर रही थी. दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे को जानना शुरू किया था. उनके बीच कोई फिजिकल रिलेशन नहीं था और वे सिर्फ यह देखना चाहते थे कि उनका रिश्ता किस दिशा में जाता है.
पार्टी के दौरान हुई घटना
एक दिन उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें बताया कि वह सुभाष घई के मैनेजर हैं और वे दोनों उनके घर पार्टी में जाने वाले हैं. नेहल के मुताबिक, पार्टी के दौरान सब शराब पी रहे थे. इसी बीच, उनके हाथ से शराब की बोतल गिर गई और सुभाष घई ने कहा कि वे बालकनी दिखाते हैं ताकि शहर का नजारा दिख सके. लेकिन इसके बाद घटना ने रूप बदल लिया. नेहल ने बताया कि सुभाष घई अचानक उनके करीब आए और अजीब बातें करने लगे. उन्होंने नेहल को सुंदर, प्यारी और सेक्सी कहकर असहज महसूस कराया. नेहल ने खुद को सुरक्षित महसूस नहीं किया और वाशरूम जाने की कोशिश की, जहां उनके बॉयफ्रेंड भी मौजूद थे.
सुभाष घाई ने किस किया
नेहल के मुताबिक, सुभाष घई उनके गाल पर अचानक किस करने लगे, जिससे नेहल बहुत अनकंफर्टेबल महसूस करने लगी. उनकी थूंक उनके गाल पर लग गई. नेहल ने यह पूरी घटना अपने बॉयफ्रेंड को बताई. नेहल ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड को पहले से पता था कि वे सुभाष घई के मैनेजर हैं. इस पूरी घटना के बाद नेहल ने अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़ लिया, क्योंकि उन्हें भरोसा नहीं रहा.