Begin typing your search...

Filmfare Awards 2025: लापता लेडीज़ को बेस्ट फिल्म और निर्देशन समेत कई कैटेगरी में नॉमिनेशन, देखें पूरी लिस्ट

2025 के फिल्मफेयर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. जिसमें कई दिग्गज स्टार्स के साथ नए चेहरे भी शामिल है. आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक को नॉमिनेशन मिली है. साथ ही वो फिल्में भी शामिल जो बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं कर पाई.

Filmfare Awards 2025: लापता लेडीज़ को बेस्ट फिल्म और निर्देशन समेत कई कैटेगरी में नॉमिनेशन, देखें पूरी लिस्ट
X
( Image Source:  IMDB, kareenakapoorkhan, aliaabhatt )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Sept 2025 10:24 AM IST

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेशन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है. इस बार की लिस्ट में अनुभवी सितारों के साथ-साथ कई नए चेहरों और उभरते कलाकारों को भी जगह मिली है. सबसे ज्यादा चर्चा में रही किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़'.

इस फिल्म ने अपनी शानदार कहानी, उम्दा एक्टिंग, निर्देशन और तकनीकी पक्षों के दम पर न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि क्रिटिक की तारीफ भी बटोरी. यही वजह है कि फिल्म को कई बड़ी कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला है. इसके अलावा 'स्त्री 2', 'मैदान', 'आर्टिकल 370', 'किल', 'जिगरा', 'क्रू' और 'मेरी क्रिसमस' जैसी फिल्मों ने भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. आइये नजर डालते हैं नॉमिनेशन लिस्ट पर.

बेस्ट फिल्म और निर्देशक

इस बार की बेस्ट फिल्म की दौड़ बेहद कड़ी मानी जा रही है

आर्टिकल 370

भूल भुलैया 3

किल

लापता लेडीज़

स्त्री 2

इन्हीं फिल्मों के दमदार निर्देशन ने इन्हें इस कैटेगिरी तक पहुंचाया है. बेस्ट निर्देशक की रेस में शामिल हैं:

आदित्य सुहास जंभाले (आर्टिकल 370)

अमर कौशिक (स्त्री 2)

अनीस बज़्मी (भूल भुलैया 3)

किरण राव (लापता लेडीज़)

निखिल नागेश भट (किल)

आलोचकों की पसंद वाली फिल्मों की लिस्ट भी खास है. जिसमें (शूजीत सरकार), लापता लेडीज़ (किरण राव), मैदान (अमित शर्मा), मेरी क्रिसमस (श्रीराम राघवन) और द बकिंघम मर्डर्स (हंसल मेहता) को जगह मिली है.

लीड एक्टर नॉमिनेशन

बेस्ट एक्टर - मेल

अभिषेक बच्चन (आई वांट टू टॉक)

अजय देवगन (मैदान)

अक्षय कुमार (सरफिरा)

ऋतिक रोशन (फाइटर)

कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन)

राजकुमार राव (स्त्री 2)

क्रिटिक्स अवार्ड – पुरुष

अभिषेक बच्चन (आई वांट टू टॉक)

प्रतीक गांधी (मडगांव एक्सप्रेस)

राजकुमार राव (श्रीकांत)

रणदीप हुडा (स्वातंत्र्य वीर सावरकर)

स्पर्श श्रीवास्तव (लापता लेडीज़)

बेस्ट एक्ट्रेस – फीमेल

आलिया भट्ट (जिगरा)

करीना कपूर खान (चालक दल)

कृति सेनन (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया)

श्रद्धा कपूर (स्त्री 2)

तब्बू (चालक दल)

यामी गौतम (अनुच्छेद 370)

क्रिटिक्स अवार्ड – महिला

आलिया भट्ट (जिगरा)

करीना कपूर खान (द बकिंघम मर्डर्स)

नितांशी गोयल (लापता लेडीज़)

प्रतिभा रांता (लापता लेडीज़)

विद्या बालन (दो और दो प्यार)

सपोर्टिंग एक्टर कैटेगिरी

सपोर्टिंग एक्टर – मेल

पंकज त्रिपाठी (स्त्री 2)

परेश रावल (सरफिरा)

आर. माधवन (शैतान)

राघव जुयाल (किल)

रवि किशन (लापता लेडीज़)

सपोर्टिंग एक्टर – फीमेल

अहिल्या बामरू (मैं बात करना चाहता हूँ)

छाया कदम (लापता लेडीज़)

जानकी बोदीवाला (शैतान)

माधुरी दीक्षित (भूल भुलैया 3)

प्रियमणि (आर्टिकल 370)

म्यूजिक, लिरिक्स एंड सिंगिंग

बेस्ट संगीत एल्बम

बुरी खबरें

भूल भुलैया 3

लापता लेडीज़

मैदान

स्त्री 2

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

बेस्ट सॉन्ग

कौसर मुनीर (सरफिरा - चंदू चैंपियन)

प्रशांत पांडे (सजनी - लापता लेडीज़)

सिद्धांत कौशल (निकट - किल)

स्वानंद किरकिरे (धीमे धीमे - लापता लेडीज़)

वरुण ग्रोवर (रात अकेली थी - मेरी क्रिसमस)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर – मेल

अरिजीत सिंह (सजनी - लापता लेडीज़)

जावेद अली (मिर्ज़ा - मैदान)

करण औजला (तौबा तौबा - बैड न्यूज़)

पवन सिंह (आयी नई - स्त्री 2)

सोनू निगम (मेरे ढोलना - भूल भुलैया 3)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर – फीमेल

अनुमिता नदेसन (तेनु संग रखना - जिगरा)

मधुबंती बागची (आज की रात - स्त्री 2)

रेखा भारद्वाज (निकट - किल)

शिल्पा राव (इश्क जैसा कुछ - फाइटर)

श्रेया घोषाल (धीमे धीमे - लापता लेडीज़)

स्टोरी और स्क्रिप्ट

बेस्ट स्टोरी

भूल भुलैया 3 (आकाश कौशिक)

आर्टिकल 370 (आदित्य धर और मोनाल ठाकर)

bollywood
अगला लेख